Cricket News: ‘सर डॉन ब्रैडमैन’ ये वो नाम है जिसका जिक्र दुनियाभर में सदा के लिए होता रहेगा। ब्रैडमैन आस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज रहे। 27 अगस्त 1908 में जन्में ब्रैडमैन ने अंतिम सांस 25 फरवरी 2001 में ली थी। डॉन ने 20 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर दौरान बल्ले से खूब रन बरसाकर दर्शकों का मनोरंजन करवाया। अगर हम यह कहें कि क्रिकेट को लोगों के दिलों तक बसाने का काम ब्रैडमैन ने किया तो इसमें कोई गलत बात नहीं। क्योंकि दर्शक वैसा ही खेल देखना पसंद करते थे, जैसा कि ब्रैडमैन दिखाते थे। उनके बल्ले से निकला वो शतक भला कैसे भुलाया जा सकता है जो महज 3 ओवर में ही बन गया था।
ये शतक दोहरे शतक में भी बदला | Cricket News
अब आप हैरान होंगे कि आखिर कैसे 3 ओवर में ब्रैडमैन ने शतक लगा दिया। हालांकि, यह शतक घरेलू मैच से निकला था ना कि अंतरराष्ट्रीय मैच से। तो हम आपको बताते हैं कि साल 1931 में उन्होंने ब्लैकहीथ इलेवन की तरफ से खेलते हुए लिथगो इलेवन के खिलाफ यह अद्भुत करिश्मा किया था। उस समय 1 ओवर में 8 गेंदे फेंकी जाती थी। ब्रैडमैन ने 22 गेंदों में शतक जड़ दिया था। खास बात यह रही कि उनका यह शतक दोहरे शतक में बदला। अंत तक उन्होंने इस मैच में 256 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 29 चौके शामिल थे।
टेस्ट में लगाए रिकॉर्ड 12 दोहरे शतक
ब्रैडमैन ने 52 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 80 पारियों में उन्होंने कुल 6996 रन बनाए थे। खास बात यह है कि उन्होंने यह रन 99.94 की औसत से बनाए। इतनी ज्यादा औसत से रन बनाने वाले ब्रैडमैन दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। टेस्ट इतिहास में उनकी औसत से रन बनाना अन्य किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं। उनका यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नाममुंकिन है। ब्रैडमैन ने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच 14 अगस्त 1948 को इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था इस टेस्ट की पहली पारी में ब्रैडमैन शून्य पर आउट हो गए थे इसलिए उनका औसत 100 ना होकर 99.94 ही रह गया था। Cricket News
ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच एक पारी और 149 रन से जीता था यह जीत डॉन ब्रैडमैन के लिए एक शानदार विदाई थी। टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन के नाम 29 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। दो बार टेस्ट में तिहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड सबसे पहले ब्रैडमैन ने ही बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इसी कंगारू दिग्गज के नाम दर्ज है। ब्रैडमैन ने 12 दोहरे टेस्ट शतक जमाए हैं जबकि 11 दोहरे शतक के साथ दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जबकि कोहली और तेंदुलकर ने क्रमश: 7-6 दोहरे शतक ही बनाए हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगाए 117 शतक
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगाए 117 शतक ब्रैडमैन का दबदबा ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मैच में रहा बल्कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी रहा। उन्होंने खेले 234 मैचों में की 338 पारियों में 95.14 की औसत से 28,067 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 452 रनों की पारी भी शामिल है। ब्रैडमैन के नाम इस प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 69 अर्धशतक के साथ 117 शतक दर्ज हैं। वह कभी-कभी गेंदबाजी में भी हाथ आजमा लेते थे, उनके नाम 36 विकेट भी दर्ज हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 2 विकेट नाम हैं।
यूं आए 3 ओवर में रन | Cricket News
ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 33 रन दूसरे में 40 जबकि तीसरे ओवर में 29 रन बटोरे थे। पहले ओवर में ब्रैडमैन ने तीन छक्के व इतने ही चौके लगाए। दूसरे ओवर में उन्होंने चार छक्के और इतने ही चौके जड़े जबकि तीसरे ओवर में तीन छक्के व 2 चौके लगाए।
पहला ओवर : 6+6+4+2+4+4+6+1 = 33
दूसरा ओवर : 6+4+4+6+6+4+6+4 = 40
तीसरा ओवर : 1+6+6+1+1+4+4+6 = 29
यह भी पढ़ें:– Corona News: कोरोना के नए वायरस को लेकर भारत सरकार अलर्ट पर