‘Operation Sindoor’ in Madrasa Syllabus: अब मदरसों में पढ़ाई जाएगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का आया इस पर बड़ा बयान!

Uttarakhand Waqf Board News
'Operation Sindoor' in Madrasa Syllabus: अब मदरसों में पढ़ाई जाएगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का आया इस पर बड़ा बयान!

‘Operation Sindoor’ in Madrasa Syllabus: देहरादून। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने अपने पाठ्यक्रम में देश की सैन्य विजयगाथाओं को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब प्रदेश के मदरसों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा पढ़ाई जाएगी। इस निर्णय का स्वागत करते हुए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि इससे छात्रों में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी और वे सेना के अद्वितीय साहस तथा बलिदान को जान सकेंगे। Uttarakhand Waqf Board News

वर्तमान में प्रदेश में वक्फ बोर्ड के अंतर्गत 117 मदरसे संचालित हो रहे हैं, जिन्हें आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पाठ्यक्रम को भी सम्मिलित किया जाएगा। शम्स ने कहा, “उत्तराखंड को सैन्यधाम कहा जाता है। यहाँ के बच्चे यदि वीरगाथाएं नहीं पढ़ेंगे, तो फिर कौन पढ़ेगा?

उनका कहना था कि उत्तराखंड जैसे प्रदेश, जहाँ राज्यपाल एक पूर्व सैन्य अधिकारी हैं और मुख्यमंत्री स्वयं एक सैनिक के पुत्र हैं, वहाँ के मदरसों में भारतीय सेना की शौर्यगाथाएं पढ़ाई जाना अत्यंत उपयुक्त है। बच्चों को यह बताया जाना चाहिए कि ‘वतन से प्रेम, आधा ईमान है’। ऑपरेशन सिंदूर जैसे पाठ उन्हें देश के प्रति समर्पण और बलिदान की भावना सिखाएंगे। Waqf Board

कर्नल सोफिया कुरैशी का भी किया गया उल्लेख | Uttarakhand Waqf Board News

अध्यक्ष शादाब शम्स ने कर्नल सोफिया कुरैशी का उदाहरण देते हुए कहा कि वे देश की बेटियों के लिए एक प्रेरणा हैं, विशेष रूप से मुस्लिम छात्राओं के लिए। उन्होंने विश्वास जताया कि मदरसों की छात्राएं भी भविष्य में उनकी तरह देश का नाम रोशन करेंगी। Uttarakhand Waqf Board News

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अन्य सैन्य अभियानों की गाथाओं को एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित करने के लिए पहल की जाए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना का एक विशेष अभियान था, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद संचालित किया गया था। इस कार्रवाई में सेना ने एक ही रात में पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। यह अभियान देश की रक्षा नीति और सशस्त्र बलों की तत्परता का प्रतीक माना जाता है। Uttarakhand Waqf Board News

Gujarat: गुजरात में 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात! जानें क्या है माजरा?