टोडाभीम। वह जीव बहुत ही भागों वाले होते हैं, जो सतगुरु संग सच्ची प्रीत को अंतिम समय तक पूरे दृढ़ विश्वास के साथ निभाते हैं। ऐसे ही महान सेवादार थे, राजस्थान के ब्लॉक टोडाभीम के गांव कमालपुरा से सचखण्डवासी मक्खन लाल इन्सां (भूतपूर्व सरपंच), जो कि अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा बिराजे। श्री मक्खन लाल इन्सां अपने आखिरी समय तक पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास के साथ-साथ मानवता भलाई व राम-नाम के सिमरन में लगे रहे।

सचखंडवासी मक्खन लाल इन्सां के सुपुत्र रामावतार इन्सां व मान सिंह इन्सां एवम सम्पूर्ण परिवार द्वारा इस मौके पर स्पेशल नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरुजी की प्रेरणाओं पर चलते हुए परिवार द्वारा अस्थियों पर पौधारोपण किया गया।
इस दौरान राजस्थान 85 मेंबर किशन लाल इन्सां ने सचखंडवासी मक्खन लाल इन्सां व उनके समस्त परिवार द्वारा सतगुरु की सेवा में निरंतर चलते रहने की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह उपरोक्त सेवादार अपने अंतिम समय में भी सतगुरु की सेवा निभाते रहे। मौके पर दूर दराज के ब्लॉकों से हजारों की तादाद में साध-संगत द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।















