Uttar Pradesh: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, करंट से चार की मौत

Ghazipur Accident
Uttar Pradesh: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, करंट से चार की मौत

गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में काशीदास पूजन के अवसर पर हुआ एक दर्दनाक हादसा चार लोगों की जान ले गया। घटना उस समय हुई जब पूजा स्थल पर मंडप तैयार करने के लिए हरे बांस लगाए जा रहे थे। इसी दौरान एक बांस ऊपर से गुज़र रहे हाईटेंशन विद्युत तार से स्पर्श कर गया, जिससे करंट पूरे मंडप में फैल गया। Ghazipur Accident

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और झुलसे हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया। एसडीएम सदर मनोज पाठक ने जानकारी दी कि बांस हरा होने के कारण उसमें नमी थी, जिससे वह विद्युत प्रवाह का माध्यम बन गया। हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार मऊ और गाजीपुर के अस्पतालों में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूजन मंडप की तैयारी के लिए कुछ लोग बांस ला रहे थे, तभी बांस का ऊपरी भाग बिजली की तारों से छू गया। एक के बाद एक कई लोग करंट की चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और मदद के लिए आगे आए। सभी घायलों को तत्काल मऊ के फातिमा अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चार लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार जारी है। Ghazipur Accident

हादसे की जानकारी मिलते ही एएसपी ग्रामीण और आसपास के थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए और हर स्तर पर सहायता प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। Ghazipur Accident

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक करोड़ के ईनामी नक्सल…