बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे स्टूडेंट विद्या रत्न पुरस्कार से सम्मानित

Hanumangarh News

CBSE Result 2025: हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी (Sanskar International Academy) में बुधवार को आयोजित विद्या रत्न पुरस्कार वितरण समारोह में सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं (CBSE 10th 12th Result 2025) में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल एलबी सुब्बा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्या रत्न पुरस्कार, मोमेंटो व सर्टिफिकेट के साथ स्कॉलरशिप प्रदान की गई। Hanumangarh News

संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

कक्षा 10 से स्कूल की टॉपर दिव्या (97.4 प्रतिशत), लक्षिता और अवनि लेखरा (95.8 प्रतिशत) को स्कूल फीस में प्रोत्साहन राशि का 21 हजार रुपए का चेक सौंपा गया। इनके साथ तनवीर (94 प्रतिशत), निकिता चौधरी (92.4 प्रतिशत), कनिका चौधरी (92.2 प्रतिशत), प्रिन्स सोलंकी (90.6 प्रतिशत), वैशाली (90.4 प्रतिशत) व सनाया चाहर (90.4 प्रतिशत) प्रत्येक को स्कूल फीस में प्रोत्साहन राशि का 16 हजार रुपए का चेक सौंपा गया। प्राचिता (89.4 प्रतिशत), जिया (88.8 प्रतिशत), सिमरन (88.2 प्रतिशत), वर्तिका (88 प्रतिशत) को स्कूल फीस में प्रोत्साहन राशि का 5100 रुपए का चेक प्रदान किया गया।

कक्षा 10 से दिव्या स्कूल की टॉपर

कक्षा 12 के तीनों संकायों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक को 11-11 हजार रुपए के नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनमें काकुल कटारिया ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाणिज्य वर्ग में शीर्ष स्थान के साथ विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा विज्ञान वर्ग में रमनदीप कौर (94.2 प्रतिशत), कला वर्ग में रिद्धिमा जोशी (93.8 प्रतिशत) ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया था।

प्रिंसिपल एलबी सुब्बा ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं। उनके विद्यालय की बेटियों ने बोर्ड परीक्षाओं में टॉप कर इसका उदाहरण प्रस्तुत किया है। उम्मीद है कि भविष्य में भी विद्यालय के स्टूडेंट इसी परंपरा को कायम रखेंगे। Hanumangarh News

Sach Kahoon Lucky Draw 2025: सच कहूँ के ये 5 भाग्यशाली पाठक ले गए पहला ईनाम स्कूटी, लिस्ट में खोजें …