ICC: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने रचा नया इतिहास, आईसीसी ने किया ये बड़ा दावा!

ICC News
ICC: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने रचा नया इतिहास, आईसीसी ने किया ये बड़ा दावा!

ICC Champions Trophy 2025: दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा आयोजित पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब तक की सबसे अधिक देखी गई प्रतियोगिता बन गई है। पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित इस टूर्नामेंट ने विश्वभर में दर्शकों का अभूतपूर्व ध्यान आकर्षित किया। आईसीसी के अनुसार, इस संस्करण को 368 अरब वैश्विक दर्शक मिनट मिले, जो 2017 में इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक हैं। यह आंकड़ा इसे अब तक की सबसे अधिक देखी गई आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Men’s Champions Trophy) बनाता है। ICC News

End of IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने किया आईपीएल 2025 का समापन

इस बार प्रति ओवर औसतन 308 लाख वैश्विक दर्शक मिनट दर्ज किए गए, जो किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सर्वोच्च है। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। यह रोमांचक मुकाबला 65.3 अरब लाइव दर्शक मिनट के साथ चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे अधिक देखा गया मैच बन गया। यह 2017 के फाइनल की तुलना में 52.1 प्रतिशत अधिक दर्शकों द्वारा देखा गया।

विश्व स्तर पर यह फाइनल आईसीसी के सबसे ज्यादा देखे गए मैचों में तीसरे स्थान पर रहा। भारत में यह अब तक का तीसरा सबसे अधिक देखा गया मैच रहा — इससे अधिक दर्शक केवल 2023 पुरुष विश्व कप के भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल और भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल को मिले थे। ICC News

ऑस्ट्रेलिया में भी इस प्रतियोगिता ने नया रिकॉर्ड बनाया

ऑस्ट्रेलिया में भी इस प्रतियोगिता ने नया रिकॉर्ड बनाया, जहां 2017 की तुलना में दर्शक घंटों में 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हिंदी भाषा में प्रसारण और अमेज़न प्राइम वीडियो पर विशेष प्रसारण ने दर्शकों की संख्या को नई ऊँचाई तक पहुँचाया। पाकिस्तान में, जहाँ टीम ट्रॉफी नहीं जीत सकी, फिर भी 2025 संस्करण ने 2017 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक दर्शकों को आकर्षित किया।

आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने वैश्विक दर्शकों की दृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह आंकड़े क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और प्रसारण भागीदारों की समर्पित साझेदारी को दर्शाते हैं।” उन्होंने भारत में जियोस्टार नेटवर्क के नवाचार और निवेश की सराहना करते हुए कहा कि “नौ भाषाओं में 29 अनूठे प्रसारण फीड के माध्यम से इसने प्रशंसकों से जुड़ाव को और भी मजबूत किया।” शाह ने यह भी कहा, “ऑस्ट्रेलिया में अमेज़न प्राइम वीडियो ने दर्शकों की संख्या में 65% की बढ़ोत्तरी दर्ज की, जबकि अमेरिका में विलो टीवी ने विषम समय के बावजूद उल्लेखनीय दर्शक प्राप्त किए। ये आंकड़े क्रिकेट के वैश्विक विस्तार और दर्शकों की गहरी लगन का प्रमाण हैं।” ICC News

Test Cricket: रोहित शर्मा, विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट में वापस लौटेंगे?