खेत में घुसकर गेहूं के कचरे को लगाई आग, यूरिया के थैले व नकदी चुराई

Hanumangarh News
file photo

रोकने पर निकाली जातिसूचक गालियां, दी जान से मारने की धमकी

हनुमानगढ़। खेत में घुसकर गेहूं के कचरे को आग लगाने, ट्रैक्टर से कृषि भूमि को जबरन जोतने, रोकने पर जातिसूचक गालियां निकालने, जान से मारने की धमकी देने व खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर यूरिया के थैले व नकदी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में चार नामजद व चार अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार भजनलाल (40) पुत्र साहबराम मेघवाल निवासी वार्ड 16, करणीसर पीएस सदर ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि वह कृषि भूमि हिस्सा पर लेकर काश्त करता है। उसने वर्तमान में प्रेम कुमार निवासी करणीसर की कृषि भूमि हिस्सा पर काश्त करने के लिए ले रखी है। 15 मई की अपराह्न करीब 3.30-4 बजे के लगभग सहजपाल पुत्र गुरमीत सिंह जटसिख निवासी 36 एसएसडब्ल्यू, कलावती व 4 अन्य व्यक्ति एकराय होकर उसकी ओर से हिस्सा पर काश्त की जा रही कृषि भूमि में अनाधिकृत रूप से घुस आए व खेत में पड़ा गेहूं का कचरा जला दिया।

इसकी जानकारी होने पर वह अपने साथ शंकरलाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, पृथ्वीराज पुत्र मामराज को लेकर खेत पहुंचा तो देखा कि सहजपाल व एक अन्य ट्रैक्टर से उसकी ओर से हिस्से पर ली गई भूमि को जोत रहे थे व खेत में बने कमरे का ताला तोड़ रहे थे। उसने मुलजिमान को ऐसा करने से मना किया। कमरे में रखे यूरिया के थैले, 12 हजार रुपए व अन्य सामान ले जाने से रोका तो सहजपाल ने कहा कि उसने यह जमीन कलावती व सुमनलता से खरीद ली है। कलावती ने अपने फोन से सुमनलता को फोन किया व स्पीकर ऑन कर उससे बात करने के लिए कहा।

सुमनलता ने फोन पर उसे जातिसूचक गालियां निकालकर अपमानित किया

सुमनलता ने फोन पर उसे जातिसूचक गालियां निकालकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया व कहा कि तूं यह जमीन छोड़कर चला जा अन्यथा तुझे जान से मारकर इस जमीन में गाड़ देंगे, हमारी पहुंच ऊपर तक है, तूं हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके पश्चात सुमनलता के पति अनिल सहारण ने भी उसे फोन पर जातिसूचक गालियां निकाली व जान से मारने की धमकी दी।

सहजपाल व उसके 4 अन्य साथियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की व थाप-मुक्कों से मारपीट की। शंकरलाल व पृथ्वीराज ने बीच-बचाव कर उसे इनके चंगुल से छुड़ाया। सहजपाल वगैरा ने उसे जाति सूचक गालियां निकाली। इसके बाद यह लोग उसकी ओर से हिस्सा पर ली गई कृषि भूमि में बने कमरे में रखा सामान व 12 हजार रुपए नकद जबरन अपने साथ ले गए। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच एससीएसटी सेल सीओ रणवीर साईं कर रहे हैं। Hanumangarh News

ईंट भट्ठा पर ट्रैक्टर चलाने का कार्य करने वाले युवक पर जानलेवा हमला