Flight Ticket Fraud: एयर टिकट के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Fatehabad News
Fatehabad News:

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Airline Ticket Fraud: साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने एयर टिकट बुकिंग के नाम पर 1 लाख 37 हजार की ठगी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान विपुल सूरा निवासी गांव बुगाना जिला हिसार के रूप में हुई है। इस मामले में एक आरोपी रोहताश कुमार निवासी जांडवाला बागड़ को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 9 मई को गांव जांडवाला बागड़ निवासी संदीप की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार 20 सितंबर 2024 को उसका दोस्त भिवानी निवासी रविंद्र का उसके पास फोन आया। उसने कहा कि उसे कनाडा जाने के लिए आॅनलाइन एयर टिकट बुक करवानी है। उसने कहा कि तुम टिकट बुक करवा दो। Fatehabad News

यह बात उसने अपने गांव के रोहताश को बताई तो उसने कहा कि वह हिसार जिले के गांव बुगाना निवासी विपुल सूरा को जानता है। विपुल सूरा विदेश भेजने एवं आॅनलाइन टिकट बनवाने का काम करता है, जिसका आॅफिस हिसार में डाबड़ा चौक पर है। रोहताश ने बताया कि वह विपुल सुरा के साथ काम करता है। हम दोनों मिलकर तुम्हारी आॅनलाइन टिकट करवा देंगे। संदीप ने बताया कि फिर रोहताश ने उसकी विपुल से बात करवाई और रोहताश के कहने पर उसने अपने आईसीआईसीआई बैंक व फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड की फोटो भेज दी। Fatehabad News

फिर विपुल का फोन आया, जिसने टिकट करवाने के लिए ओटीपी मांगा। ओटीपी देने के बाद आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 66 हजार 950 रुपए व फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड से 70 हजार 478 रुपए कट गए। इसके बाद जब विपुल से टिकट मांगी तो वह बहाने बनाकर आनाकानी करता रहा। संदीप का आरोप था कि रोहताश व विपुल सूरा दोनों ने मिलकर उसके साथ 1 लाख 37 हजार 428 रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एसआई सुमित ने आरोपी बारे अहम सुराग जुटाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Coronavirus Comeback Haryana: गुरुग्राम में कोरोना के दो पॉजिटिव केस, एक महिला मुंबई से आई