Amrish Puri Poster: ऑल्टो की पूरी खिड़की पर लगा था अमरीश पुरी का पोस्टर, पुलिस ने उतरवाकर किया चालान

Kaithal News
Kaithal News: कार पर लगा हुआ अमरीश पुरी का पोस्टर

कैथल (सच कहूं न्यूज़)। Amrish Puri Poster: पुलिस ने फिल्म अभिनेता अमरीश पुरी का बड़ा पोस्टर लगी एक ऑल्टो कार का चालान कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने अमरीश पुरी के पोस्टर भी तुरंत हटवा दिया। कार में पोस्टर को बाई तरफ पिछली खिड़की के ऊपर इस तरह लगाया गया था कि जैसे ही खिड़की का शीशा खुलता तो अमरीश पुरी की पूरी तस्वीर सामने आती। अगर शीशा नहीं खुला तो तस्वीर सामने नहीं आ रही थी। पुलिस ने युवकों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा इस प्रकार की हरकतें की तो गाड़ी का चालान करने के बजाय उसे इंपाउंड कर लिया जाएगा। Kaithal News

यातायात पुलिस की टीम पिहोवा चौक नाकाब्व्न्दी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी यह कार उनके पास आई तो तुरंत गाड़ी की चेकिंग की गई कि उसमें कोई नशीला पदार्थ इत्यादि न छुपाया हो। कार में चार युवक सवार थे, जो शहर के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले हैं। पुलिस ने कार ड्राइवर का एक हजार रुपए का चालान भी कर दिया। कार के लेफ्ट साइड के पिछली खिड़की के शीशे पर यह तस्वीर लगाई गई थी। कार के मालिक ने पूछताछ में बताया कि वह अमरीश पुरी का फैन है। पुलिस ने चालान करने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया है और पोस्टर को हटवा दिया।

नियमो के खिलाफ है पोस्टर लगाना: ट्रैफिक एसएचओ | Kaithal News

ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने कहा कि गाड़ी पर इस प्रकार के पोस्टर लगाना नियमों के खिलाफ है। कई बार लोग अपनी गाड़ी के ऊपर सरपंच, पुलिस, किसी दल का अध्यक्ष और अन्य पद लिखवा लेते हैं। ऐसे में अगर उन गाड़ियों को उन व्यक्तियों के बच्चे चलाते हैं तो वे भी इन पदों की फीलिंग लेते हैं। गाड़ियों में शीशे पर काली फिल्म लगवा देते हैं, यह भी नियमों का उल्लंघन है। ऐसे वाहनों का ड्राइवर और इंपाउंड करने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें:– Flight Ticket Fraud: एयर टिकट के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार