कूड़ा निस्तारण प्लांट अतिशीघ्र पूरा करने के कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए
- पालिका में लगाए गए वाटर कूलर का किया शुभारंभ | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: अपर निदेशक नगरीय निकाय ऋतु सुहास ने शिकोहाबाद नगर पालिका की सफाई व्यवस्था सहित टंचिंग ग्राउंड (कूड़ा खत्ताघर) में कूड़े के निस्तारण की व्यवस्थाओं, नगर की साफ सफाई का जायजा लिया । इसके साथ ही उन्होंने पालिका की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली , वहीं अपर निदेशक ने पालिका में लगे वाटर कूलर का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। अपर निदेशक के निरीक्षण को लेकर नगर पालिका प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। सभी पालिका कर्मी व्यवस्थाओं में जुटे रहे। Firozabad News
गुरुवार को अपर निदेशक ने सबसे पहले टंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। कूड़ा घर टंचिंग ग्रांउड की बदहाल स्थित को देखकर उन्होंने अप्रसन्नता जताई। जिस एमआरएफ प्लांट में प्लास्टिक का कचरा दबाकर एकत्रित किया जाता है, ठेकेदार उसका रजिस्ट्रर नही दिखा सके। उन्होंने कूड़े के ढेर पर चलकर पूरी व्यवस्था देखी। साथ ही फावड़े से खुदाई कराकर स्थित का जायजा लिया। उन्होंने गीला, सूखा कूड़ा को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभासदों से लोगों को जागरूक करने के लिए कहा।
इसके साथ ही 50 टीपीटी के बनाए जा रहे कूड़ा बेस्ट प्लांट की जानकारी ली। सितंबर तक इसको बनना है, जब उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारी से क्रॉस क्वेश्चन किया कि क्या इतने समय में कार्य पूर्ण करा लोगे ?। इस पर मार्च 2026 तक बनाने की बात अधिकारियों ने कही। उन्होंने कहा कि टंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े का जल्द से जल्द निराकरण कराए। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी शिकोहाबाद सुरेंद्र प्रताप सिंह, पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता, ईओ जसराना अवनीश कुमार, ईओ एका योगेंद्र कुमार, ईओ टुंडला आशुतोष त्रिपाठी, कार्यालय अधीक्षक हृदयराम यादव, ईओ सिरसागंज सहित पालिका कर्मी तथा सभासदगण मौजूद रहे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Telegram App Fraud: टेलिग्राम एप्प से जोड़कर 65 हजार रुपए का चूना लगाने वाला आरोपी नोखा बिकानेर से काबू