Haryana Crime: भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के सीआईए स्टाफ प्रथम द्वारा अध्यापक साधुराम की हत्या मामले में आरोपित पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपिता से एक लकड़ी की पाटडी को बरामद किया गया है। गांव संडवा निवासी सुरेंद्र ने तोशाम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि कि उनके भाई साधु राम 18 जनवरी को घर में मृत पाए गए थे।
मृतक साधु राम की पत्नी ने बताया कि उनके पति साधु राम की मृत्यु छत से गिरने से हो गई है लेकिन शिकायतकर्ता के भाई ने संदेह जाहिर किया था कि कि उनके भाई की हत्या की गई है। शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना तोशाम में मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक आजाद ने अध्यापक साधुराम की हत्या मामले में तोशाम से मृतक की पत्नी कैलाश देवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपित महिला से वारदात वाले दिन प्रयोग की गई एक लकड़ी की पाटडी को बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपित महिला ने बताया कि उसका मृतक साधु राम के साथ लड़ाई झगड़ा रहता था । 17 जनवरी की रात को छत से धक्का दे दिया था जिस पर साधु राम नीचे गिर गया था इसके बाद आरोपित महिला ने साधु राम के सिर पर लकड़ी के पाटड़े से वार किए थे। आरोपित महिला को न्यायालय में किया गया जहां न्यायालय ने आरोपित महिला को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं ।