
यमुनानगर (सच कहूँ, लाजपतराय)। बुधवार देर रात्रि इंदिरा कॉलोनी स्थित राजू फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री में फैल गई । आगजनी के बारे में जानकारी मिलते ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के अनेक सेवादार मौके पर पहुंच गए और तुरंत राहत कार्य व आग बुझाने में जुट गए। सेवादारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों के साथ सेवादारों ने मिलकर वीरवार तड़के करीब 3 बजे तक आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया। Yamunanagar News
दर्जनों सेवादारों ने संभाले रखा मोर्चा | Yamunanagar News
इंदिरा कॉलोनी स्थित फर्नीचर फैक्टरी में लगी आग को बुझाने में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी सदस्य गुरपाल इन्सां, प्रिंस इन्सां, अनिल इन्सां, विजय इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, तरूण इन्सां, विनित इन्सां, गुरुप्यार इन्सां, अमरनाथ इन्सां, रामनारायण इन्सां, इंद्रेश इन्सां, जयप्रकाश इन्सां व कमल इन्सां इत्यादि का सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि वे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से मानवता भलाई के 168 कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। जैसे ही उन्हें फर्नीचर फैक्टरी में आग लगने की जानकारी मिली, वे तुरंत वहां पहुंच गए।
सेवादारों के सेवाकार्य के जज्बे को सलाम: दमकल अधिकारी
दमकल कर्मचारियों के साथ रातभर आग पर काबू पाने में जुटे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों के जज्बे को देखते हुए दमकल अधिकारी ललित कालरा ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सेवादारों के जज्बे को वे सलाम करते हैं। आग के तांडव को देखते हुए जहां पूरे शहर से दर्जनों दमकल की गाड़ियों को लगाना पड़ा वहीं इस अग्निकांड में राहत बचाव कार्य में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों का विशेष सहयोग रहा। इनके सहयोग से रात्रि 3 बजे तक आग पर काबू पाया गया। उन्होंने सेवादारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन सेवादारों ने अपनी जान की परवाह किए बिना धधकती आग से जानमाल को बचाने में सराहनीय कार्य किया है। Yamunanagar News
देहदानी रानी इन्सां को साध-संगत ने नामचर्चा कर दी श्रद्धांजलि