नाचने को लेकर हुआ विवाद, बारात में मचा बवाल
गोपालगंज (Gopalganj)। बिहार राज्य के गोपालगंज जनपद के नगर थाना क्षेत्र में एक अत्यंत विचित्र और चिंताजनक घटना सामने आई है। विवाह समारोह के दौरान नाच के समय हुए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि दूल्हे का ही अपहरण कर लिया गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस जांच में जुट गई है। Bihar News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना अंतर्गत दिघवा दुबौली गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा की पुत्री का विवाह तय था। बारात साधु चौक मोहल्ले स्थित उनके निवास पर आई थी। शादी का माहौल उल्लासपूर्ण था और रस्में शांतिपूर्वक चल रही थीं। इसी बीच, बारातियों के मनोरंजन हेतु बुलाई गई लौंडा नाच पार्टी में किसी बात को लेकर कुछ स्थानीय युवकों से विवाद हो गया।
विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। हालात उस समय और बिगड़ गए जब नाच पार्टी के कुछ सदस्य वधू के घर पहुंचकर हंगामा करने लगे। आरोप है कि उन्होंने वधू के परिजनों के साथ मारपीट की और घर से आभूषण व अन्य कीमती वस्तुएं लूट लीं। इस बीच, जब दूल्हे ने विवाद को शांत कराने का प्रयास किया, तो उपद्रवियों ने उसे जबरन उठा लिया और अपहरण कर लिया। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई जारी | Bihar News
घटना को गंभीरता से लेते हुए गोपालगंज (सदर) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि अपहृत दूल्हे की बरामदगी के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। बरौली और सिवान जिलों की पुलिस की भी सहायता ली जा रही है। वधू पक्ष के लोगों में भय और चिंता का वातावरण व्याप्त है। उन्होंने संबंधित थाना में लिखित आवेदन देते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कदम उठाने की अपील की है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और दूल्हे को सकुशल मुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। Bihar News