वाई-फाई तारों में उलझी पिकअप गाड़ी पर गिरा बिजली का पोल, चालक ने कूदकर बचाई जान

Narwana News
Narwana News: कूलरों को लेकर जा रही पिकअप गाड़ी पर टूट कर गिरा बिजली का पोल।

बीरबल नगर में बड़ा हादसा टला, वाई-फाई के जाल ने बढ़ाया खतरा

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: बीरबल नगर की शनि मंदिर वाली गली में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब अनाज मंडी की ओर से आ रही कूलरों से भरी एक पिकअप गाड़ी गली में लगे बिजली के पोल पर फैली वाई-फाई तारों में उलझ गई। तारों के उलझते ही पोल टूटकर गाड़ी के ऊपर जा गिरा। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मौके पर पहुंची बिजली निगम की टीम ने पहले पोल को हटाकर गाड़ी को निकाला, फिर नए पोल की स्थापना शुरु की।

इस दौरान स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिकअप चालक का कहना है कि वह नरवाना से टोहाना एक डीलर के पास कूलर पहुंचाने जा रहा था। जैसे ही वह शनि मंदिर से आगे बढ़ा, गली में नीचे लटकी वाई-फाई की तारें गाड़ी में लदे कूलरों में उलझ गई। इससे बिजली का पोल कमजोर होकर तुरंत वाहन पर गिर गया। बिजली निगम अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी में ओवरलोडिंग के कारण तार उलझे, जिसके चलते पोल गिरा। नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अधिकारियों ने यह भी माना कि गलियों में बेतरतीब ढंग से फैली वाई-फाई की तारें दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए वाई-फाई कंपनियों और संबंधित एजेंसियों को जिम्मेदारी के साथ तारें लगाने का निर्देश दिया जाए। Narwana News

ओवरलोड था वाहन, उसी में उलझीं वाई-फाई की तारें: एसडीओ

जो वाहन था, वह ओवरलोड था। ओवरलोड होने के कारण बिजली के पोल पर लटकी वाई-फाई की केवल उसमें उलझ गई, जिसकी वजह से वह पोल टूटा है। पोल के टूटने से निगम को नुकसान हुआ है। निगम के नियमानुसार सबसे पहले पोल बदला जाएगा ताकि बिजली बाधित नहीं रहे। उसके बाद अगर गाड़ी चालक नुकसान की भरपाई करता है तो ठीक है, नहीं तो उसके खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
                                                                            -महेश, एसडीओ शहरी, बिजली निगम, नरवाना।

यह भी पढ़ें:– ‘जिन गरीबों के प्लांटों की रजिस्ट्री हो चुकी हैं, उन्हें कब्जा दिलवाया जाए’