बक्सर/बिहार (सच कहूँ न्यूज़)। Bihar Crime News: राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बक्सर ज़िले के राजपुर थाना क्षेत्र से शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ अहियापुर गाँव में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक ही परिवार के पाँच सदस्यों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। Bihar News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहियापुर गाँव निवासी विनोद सिंह, सुनील सिंह और वीरेंद्र सिंह शनिवार तड़के लगभग पाँच बजे गाँव के समीप नहर के पास टहल रहे थे। तभी एक चारपहिया वाहन में सवार कुछ हथियारबंद अपराधी वहाँ पहुँचे और इन पर अंधाधुंध गोलियाँ बरसानी शुरू कर दीं। गोली चलने की आवाज़ सुनकर जब दो अन्य परिजन वहाँ पहुँचे तो उन्हें भी गोली मार दी गई।
पुलिस के अनुसार, विनोद सिंह और सुनील सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि वीरेंद्र सिंह ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायल दो अन्य व्यक्तियों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में व्यवसायिक रंजिश की आशंका | Bihar News
घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ श्री धीरज कुमार ने भी मौके का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतकों का हाल ही में गिट्टी-बालू के व्यवसाय को लेकर गाँव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसे इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।
अपराधियों की तलाश में विशेष टीम गठित
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी चारपहिया वाहन से आए थे और वारदात को अंजाम देकर तुरंत फरार हो गए। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Bihar News
स्थानीय लोगों में रोष
घटना के बाद गाँव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:– Corona Virus News: बेंगलुरु में कोविड-19 मामलों में वृद्धि, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सलाह