कार्यक्रम में पहुंची चार शिकायतों में से दो का मौके पर ही निस्तारण
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कोतवाली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 04 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। Kairana News
शनिवार को कोतवाली प्रांगण में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर सीओ श्यामसिंह व तहसीलदार अर्जुन चौहान ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान राजस्व मामलों से सम्बंधित 04 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। जबकि शेष शिकायती-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। अफसरों ने अनिस्तारित शिकायतों के यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह तथा पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना समाधान दिवस में पहुंची चार शिकायतों में से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। Kairana News