द न्यू हाइट्स एकेडमी में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | Kairana
- प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड हाउस ने द्वितीय और प्रिंसटन हाउस ने प्राप्त किया तृतीय स्थान
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: शनिवार को कस्बे के झाड़खेड़ी मार्ग पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी में हाउसवार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के मुख्य प्लेग्राउंड में सम्पन्न हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबलों में कैम्ब्रिज हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, ऑक्सफोर्ड हाउस ने द्वितीय और प्रिंसटन हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त करके सराहनीय प्रदर्शन किया। Kairana
इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के फिजिकल एजुकेशन शिक्षक ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रशिक्षण और आयोजन की व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय में खेल गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। हमें गर्व है कि हमारे छात्र न केवल शिक्षा में, बल्कि खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक कुमार उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास विकसित होता है।
वह सभी हाउसों द्वारा दिखाए गए उत्साह और ऊर्जा से अत्यंत प्रसन्न है। उन्होंने कैम्ब्रिज हाउस को अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं ज्ञापित की। विद्यालय की उप-प्राचार्या तृप्ति सिंह ने भी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के आत्मबल और समर्पण का उदाहरण रही। सभी प्रतिभागियों ने जिस जोश और उत्साह से भाग लिया, वह सराहनीय है। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के योगदान की सराहना की गई। Kairana
यह भी पढ़ें:– पालिका मार्किट की दूसरी मंजिल से नीचे गिरा युवक, मौत