Donald Trump: अमेरिका ने यूरोपीय संघ आयात पर टैरिफ को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ये बड़ा ऐलान!

Donald Trump News
Donald Trump: अमेरिका ने यूरोपीय संघ आयात पर टैरिफ को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ये बड़ा ऐलान!

Trump Tariff: वॉशिंगटन/ब्रुसेल्स (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यूरोपीय संघ (ईयू) से सभी आयात पर एक जून से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की और कहा व्यापार वार्ता बेनतीजा रही। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि यूरोपीय संघ दशकों से अमेरिका का शोषण कर रहा है। उन्होंने ईयू पर भारी व्यापारिक बाधाएं, वैट टैक्स, ज्यादा कॉरपोरेट जुर्माने, मुद्रा में हेरफेर और अनुचित मुकदमों का आरोप लगाया, जिससे हर साल 250 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हो रहा है। Donald Trump News

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ने कहा कि ईयू के साथ समझौता करना ‘बहुत मुश्किल’ रहा है। ट्रंप ने लिखा, ‘‘ईयू के साथ हमारी बातचीत कहीं नहीं पहुंची है, इसलिए मैं एक जून 2025 से सीधे 50 प्रतिशत टैरिफ की सिफारिश कर रहा हूं।’’ बाद में राष्ट्रपति कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी सौदे की तलाश में नहीं हूं, टैरिफ 50 प्रतिशत तय है। लेकिन अगर वे यहां प्लांट बनाएंगे, तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा।’’

Karnataka: बेंगलुरु में कोरोना से एक मौत होने पर मचा हड़कंप! कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए

राष्ट्रपति ने दावा किया कि ईयू समझौता करना चाहता है | Donald Trump News

राष्ट्रपति ने दावा किया कि ईयू समझौता करना चाहता है, लेकिन सही तरीके से नहीं करता। ट्रंप की टिप्पणियां ऐसे समय आईं जब कुछ घंटों बाद ही अमेरिका और ईयू अधिकारियों की व्यापार वार्ता होनी थी, जो अब अधर में लटक गई है। वहीं यूरोपीय आयोग ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन जरूरत पड़ी तो जवाब देने को भी तैयार है। ईयू के व्यापार आयुक्त मारोश शेफचोविच ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ-अमेरिकी व्यापार बेजोड़ है और इसे आपसी सम्मान से चलना चाहिए, धमकियों से नहीं। हम अपने हितों की रक्षा के लिए तैयार हैं।’’ जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल ने इस कदम पर चिंता जताई और चेतावनी दी कि दंडात्मक टैरिफ दोनों अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे टैरिफ किसी की मदद नहीं करेंगे, बल्कि दोनों बाजारों की आर्थिक विकास गति धीमी करेंगे।’’

आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने कहा कि ईयू ने ‘सच्चे इरादे’ से काम किया है और टैरिफ दोनों पक्षों के लिए नुकसानदेह होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वार्ता ही एकमात्र स्थायी रास्ता है।’’ फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट सेंट-मार्टिन ने भी संयम का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘हम शांति चाहते हैं, लेकिन जवाब देने को भी तैयार हैं।’’ अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेंसेंट ने कहा कि ईयू के अंदर मतभेद वार्ताओं में बाधा बन रहे हैं और कुछ सदस्य देशों को ब्रुसेल्स की बातचीत की शर्तों की जानकारी नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप का टैरिफ धमकी ईयू को सक्रिय करेगी। Donald Trump News

Holiday: ‘आंशिक कार्य दिवस’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुट्टियां!