Gujarat By-elections: नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पाँच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर मतदान 19 जून 2025 (गुरुवार) को होगा तथा वोटों की गिनती 23 जून (सोमवार) को की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, जिन क्षेत्रों में उपचुनाव कराया जाएगा, वे हैं: By-elections
गुजरात: कादी (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) और विसावदर | By-elections
केरल: निलंबूर
पंजाब: लुधियाना
पश्चिम बंगाल: कालीगंज
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
राजपत्र अधिसूचना की तिथि: 26 मई 2025 (सोमवार)
नामांकन की अंतिम तिथि: 2 जून 2025 (सोमवार)
नामांकन पत्रों की जांच: 3 जून 2025 (मंगलवार)
उम्मीदवारी वापसी की अंतिम तिथि: 5 जून 2025 (गुरुवार)
मतदान तिथि: 19 जून 2025 (गुरुवार)
मतगणना तिथि: 23 जून 2025 (सोमवार)
पूरी चुनाव प्रक्रिया की अंतिम तिथि: 25 जून 2025 (बुधवार)
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन उपचुनावों का उद्देश्य प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने की अपील की है। गौरतलब है कि इन चारों राज्यों में विभिन्न राजनीतिक दलों की सरकारें कार्यरत हैं—
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप)
तथा केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम)।
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी गुजरात को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात