जंगल में तेंदुआ दिखने से दहशत, वन विभाग ने ड्रोन से तलाश, खेतों में लगाया पिंजरा

Deoband
Deoband: जंगल में तेंदुआ दिखने से दहशत, वन विभाग ने ड्रोन से तलाश, खेतों में लगाया पिंजरा

देवबंद, सच कहूं न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के बास्तम गांव के जंगल में तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तेंदुआ को पकड़ने के लिए जंगल में जाल बिछाकर पिंजरा लगा दिया। ड्रोन कैमरे से उसकी तलाश की जा रही है।

How to Improve Eyesight: उम्र बढ़ने पर आंखों की रोशनी जल्दी न हो कमजोर, इसके लिए अभी से खाना शुरू करें ये चीजें

सोमवार को देवबंद से बास्तम जाने वाले मार्ग पर स्थित खेतों में काम कर रहे कुछ किसानों ने अपने आसपास जंगली जानवर की आहट सुनी। शक होने पर गांव की तरफ दौड़ पड़े और तेंदुआ होने का शोर मचा दिया। जिस पर बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर जंगल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की एसडीओ संवेदना चौहान, रामपुर मनिहारान रेंज की एसडीओ वैशाली चौधरी और एसडीओ वीरेंद्र सिंह की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। ड्रोन कैमरा उड़ाकर टीम तेंदुआ की तलाश की। इस दौरान तेंदुआ गांव के बाहर स्थित राजवहे के समीप सडक पार कर गन्ने के खेत में जाता हुआ कैमरे में कैद हो गया। जिस पर ग्रामीणों की भीड़ लाठी डंडे लेकर अधिकारियों के साथ उस तरफ दौड़ पड़ी। अधिकारियों ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए 100 मीटर एरिया में जाल बिछाकर पिंजरा लगा दिया। लेकिन घंटों बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका।

वन विभाग के एसडीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तेंदुआ गन्ने के खेत में छिपा हुआ है। ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी तलाश की जा रही है। पिंजरा और जाल भी उक्त खेत के आसपास लगा दिया गया है। सटीक लोकेशन मिलते ही तेंदुआ को पकड़ लिया जाएगा।