नलकूप पर चोरी का एक और आरोपी गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News नलकूप पर चोरी का एक और आरोपी गिरफ्तार

कैराना। ग्राम घिस्सूगढ़ में नलकूप पर हुई चोरी के प्रकरण में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी किये गए स्टार्टर व केबिल तार आदि को बेचकर प्राप्त की गई नकदी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है।

विगत 30 अप्रैल की रात्रि ग्राम घिस्सूगढ़ में अज्ञात चोरों ने किसान फरमान के नलकूप से स्टार्टर व केबिल तार आदि चोरी कर लिया था। घटना के सम्बंध में कैराना कोतवाली पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना का अनावरण करके चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दिए थे। सोमवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने नलकूप पर हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी करके बेचे गए स्टार्टर व केबिल तार से प्राप्त नकदी के 320 रुपये बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता इरफान निवासी ग्राम अलीपुर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान करके उसे जेल भेज दिया है। पुलिस इससे पूर्व चोरी की घटना में शामिल तसव्वर उर्फ गोला निवासी ग्राम मन्नामाजरा को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।