Mumbai Murder: मुंबई, महाराष्ट्र। मुंबई के वडाला क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ विवाहेतर संबंधों के चलते एक महिला ने अपने पुरुष साथी के साथ मिलकर अपने पति की नृशंस हत्या कर दी। यह घटना एंटॉप हिल के बंगालीपुरा इलाके में सोमवार देर रात घटित हुई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय इस्माइल अली जमाल अली शेख के रूप में हुई है। Mumbai News
Panchkula: पंचकूला में कार के अंदर सात शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें क्या है मामला?
पुलिस जांच के अनुसार, इस्माइल शेख को संदेह था कि उसकी पत्नी सुमाया शेख (26) का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जो सोमवार रात को झगड़े में बदल गया और मंगलवार तड़के करीब 3 बजे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। जांच अधिकारियों ने बताया कि झगड़े के दौरान आरोपी महिला सुमाया ने अपने पुरुष साथी जब्बार शेख को घर बुलाया। योजना के अनुसार, सुमाया ने अपने पति के पैर पकड़ लिए, जिससे वह असहाय हो गया और तभी जब्बार ने तेजधार हथियार से इस्माइल की गर्दन और शरीर पर कई वार किए। हमले के बाद सुमाया ने भी चाकू से पति पर हमला कर उसकी हत्या सुनिश्चित की।
सुमाया ने अपराध स्वीकार कर लिया | Mumbai News
हत्या के पश्चात सुमाया ने अपने पति के शव को घर से बाहर घसीट कर रखने का प्रयास किया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने दावा किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति की हत्या कर दी है। हालांकि, पुलिस को पूछताछ के दौरान उसके बयानों में विरोधाभास मिला, जिसके आधार पर सख्ती से पूछताछ की गई। अंततः सुमाया ने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुरुष साथी जब्बार शेख वारदात के बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच जारी है और न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। Mumbai News















