Liverpool Parade incident: लिवरपूल में उत्सव के दौरान दर्दनाक हादसा, भीड़ में घुसी कार

Liverpool Parade incident
Liverpool Parade incident: लिवरपूल में उत्सव के दौरान दर्दनाक हादसा, भीड़ में घुसी कार, 27 लोग घायल

Liverpool Car Accident: लंदन। ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में एक हर्षोल्लास भरा अवसर उस समय भयावह त्रासदी में बदल गया जब एक कार उत्सव मना रही भीड़ में जा घुसी। यह हादसा लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग में जीत के उपलक्ष्य में आयोजित जश्न के दौरान हुआ। दुर्घटना में चार बच्चों सहित कुल 27 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। Liverpool Parade incident

नॉर्थ वेस्ट एंबुलेंस सेवा के अनुसार, सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय शहर के मध्य भाग में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। पुलिस और अग्निशमन दल पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे, जिससे तत्काल सहायता संभव हो सकी।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी | Liverpool Parade incident

घटना के बाद पुलिस ने 53 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसे कार चालक माना जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस घटना को आतंकवादी हमले से नहीं जोड़ा जा रहा है। वाहन किस प्रकार जश्न के लिए निर्धारित मार्ग में पहुंचा, यह अभी जांच का विषय है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “लिवरपूल की घटना अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं सभी घायल और प्रभावित नागरिकों के साथ हैं।” इसी प्रकार, प्रीमियर लीग संगठन ने भी बयान जारी कर घटना पर स्तब्धता व्यक्त की और सभी पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताई। उन्होंने कहा कि वे स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं को पूरा सहयोग देते रहेंगे।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक गहरे रंग की कार को तेज गति से भीड़ में घुसते हुए देखा जा सकता है। कई लोग टकराव के बाद ज़मीन पर गिरते दिखे, जबकि कुछ लोगों को कार के सामने से हटते हुए और घायलों की सहायता करते देखा गया। भीड़ ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को घेर लिया। Liverpool Parade incident

Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर में शक्तिशाली विस्फोट, एक व्यक्ति उड़े दोनों हाथ