थाना रादौर में जीरो एफआईआर दर्ज हुई
कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। Kaithal News: किशोरी की हत्या करके शव सड़क पर फेंककर एक्सीडेंट के मामले में बदलने के मामले में गुहला पुलिस द्वारा 2 महिलाओं सहित 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। मामले में थाना रादौर में जीरो एफआईआर दर्ज करके भेजी गई, जो थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। मामले में महिला आरोपी मृतका की मां संगीता, गांव जुब्बल जिला यमुनानगर निवासी रेखा, हंसूमाजरा निवासी राजेश, रणजीत व रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किए गये। Kaithal News
प्रवक्ता ने बताया कि जिला यमुनानगर के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार उसकी पत्नी उसकी 15 वर्षीय बेटी को कुरुक्षेत्र सत्संग में ले जाने की बात कहकर 19 मई को घर से गई थी। अगले दिन जब उसने पत्नी को फोन किया तो उसने कहा कि हम अभी वहीं है और कल आएगें। लेकिन अगले दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी पत्नी दौड़ते हुए आई और कहा कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है, जिससे बेटी की मृत्यु हो गई है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और एक्सीडेंट की बात सही मानते हुए उन्होंने अपनी बेटी का संस्कार कर दिया। उसकी पत्नी लगातार एक्सीडेंट की बात बदल बदल कर बता रही थी। रविवार को उसकी बेटी की रस्म क्रिया थी। इस दौरान उसकी पत्नी ने रोते हुए उसे बताया कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट नहीं हुआ था।
साजिश में माँ शामिल | Kaithal News
उसने बताया कि गांव बकाना निवासी रेखा उसके साथ फैक्टरी में काम करती है। रेखा ने उसे कैथल के हंसुमाजरा निवासी लाडी मिलवाया। लाडी ने उसकी बेटी को एक पुडिया दी, जिसके बाद बेटी के मुंह से झाग निकलने लगा। थोड़ी देर में लाडी का भाई रणजीत पहुंचा। उसने गांव के ही डॉक्टर राजेश को बुलाया। डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया। इसके बाद बेटी की मौत हो गई। रणजीत ने उनके गांव के ही गाड़ी ड्राइवर रणजीत को गाड़ी लेकर बुलाया तथा उनके पड़ोसी मिठु को भी बुला लिया। योजना अनुसार सभी ने बेटी का शव धौलरा अड्डे पर फेंक दिया। मुझे घर भेज दिया गया तथा उसने घर जाकर एक्सीडेंट की बात बताई।
यह भी पढ़ें:– School Bus Accident: पलवल में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 7 बच्चे घायल