मूल्यांकन कर खबरों को प्रकाशित करने से बढ़ेगी विश्वासनीयता: डीएम

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: मूल्यांकन कर खबरों को प्रकाशित करने से बढ़ेगी विश्वासनीयता: डीएम

मुज़फ्फरनगर (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। Muzaffarnagar News: डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि सूचनाओं का मूल्यांकन कर समाचार प्रकाशित कर पत्रकारिता की विश्वस्नीयता को बढ़ाने का काम किया जाये। जन कल्याण के कार्यों मे सहयोग की भावना से आगे बढ़े। जल्दबाजी मे हो गयी त्रुटि को सुधार कर विश्वस्नीयता के साथ आगे बढ़ें। श्री मिश्रा मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वरलाल की 38वीं पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। Muzaffarnagar News

उन्होंने कहा कि कीर्ति, साहित्य, धन, जन कल्याण के लिए हो तभी सार्थक है। संगोष्ठी में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सूचनाओं का मूल्यांकन करें, आंकलन करें, स्वार्थ सिद्धि से दूर रहे। वास्तविकता से भटके नहीं, पत्रकार प्रशासन का उचित मार्गदर्शन करें। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा की संसाधनों के अभाव के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार निरंतर अपने कार्य मे निष्ठा के भाव के साथ कार्य कर रहे हैँ। सोशल मीडिया की प्रासंगिकता पर प्रश्न उठे हैँ। क्षेत्र के पत्रकारों का सकारात्मक सहयोग प्रशंसनीय है। संगोष्ठी को एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार, शिक्षाविद डॉ. संजीव चौधरी, जल प्रहरी डॉ. अनुज कुमार वर्मा, समाजसेवी ओमदत्त आर्य, आनन्द प्रकाश ने भी सम्बोधित किया। संगोष्ठी में जिले के व्योवृद्ध पत्रकार गोविन्द वर्मा व कुलदीप नैयर अवार्ड से पुरस्कृत रोहिताश कुमार वर्मा को बालेश्वरलाल सम्मान से सम्मानित किया गया। Muzaffarnagar News

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा स्व. बाबू बालेश्वर लाल के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की गई। पत्रकारो द्वारा शहर में एक ऑडिटोरियम बनवाने की मांग की गयी। संगोष्टी में कवि रामकुमार रागी ने अपनी हास्य कविताओं को प्रस्तुत किया। संचालन संजीव मलिक मासूम ने किया। समापन पर संजय राठी को सर्वसम्मति से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में राहुल शर्मा, ओम कैलाश, प्रदीप मित्तल, राजेश शर्मा, शक्तिदेव त्यागी, प्रेम सागर, काजी अमजद अली, दीपक त्यागी, विपिन पंवार, वेदपाल कपासिया, रजत कुमार, नूर मोहम्मद, गय्यूर मलिक, अन्नू सैनी, राहुल प्रजापति, डॉ. खुशनसीब,धर्मोंद चौधरी, रविन्द्र जोशी, अनिल कुमार मुन्नू, अमित शर्मा, सोनू धीमान, हरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। Muzaffarnagar News

यह भी पढ़ें:– Haryana CET News: सीईटी ग्रुप-सी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित