Noida Lekhpal suspended: ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहने वाले लेखपाल पर गिरी गाज!

Noida Lekhpal suspended
Noida Lekhpal suspended: ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहने वाले लेखपाल पर गिरी गाज!

भीम कुमार निलंबित, अनुशासनहीनता का भी गंभीर आरोप

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग में कार्यरत लेखपाल भीम कुमार को अनुशासनहीनता, कार्य में लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की उपेक्षा के गंभीर आरोपों के चलते तत्क्षण प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच में यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ कि कुमार ने बिना पूर्व अनुमति के कार्यालय से लगातार अनुपस्थित रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया। उनका यह आचरण न केवल उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली, 1956 के विरुद्ध पाया गया, बल्कि यह नोएडा सेवा नियमावली, 1981 का भी उल्लंघन है। Noida Lekhpal suspended

केवल अनुपस्थिति ही नहीं, अपितु उच्च अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी, कार्यस्थल पर अनुचित आचरण और अशोभनीय व्यवहार की भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि कुमार को पूर्व में कई बार चेतावनियाँ दी गई थीं, परंतु उन्होंने बार-बार आदेशों की अवहेलना की।

बताया गया है कि उनके इस व्यवहार से विभागीय कार्य प्रणाली में बाधा उत्पन्न हुई और अन्य कर्मचारियों के मध्य भी अनुशासनहीनता की आशंका बढ़ी। इस परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारी द्वारा एक आदेश जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

विभागीय प्रवक्ता के अनुसार, मामले की सम्यक जांच की जाएगी और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह निर्णय शासन की ‘शून्य सहिष्णुता’ नीति के अंतर्गत लिया गया है, जिससे यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अनुशासनहीनता और कर्तव्य से विमुखता किसी भी स्थिति में सहन नहीं की जाएगी, चाहे व्यक्ति किसी भी पद पर क्यों न हो। Noida Lekhpal suspended

Ranchi Triple Murder: खून से सना सिलबट्टा! पत्नी व दो बच्चों की पीट-पीटकर हत्या