Bantwal Murder Case: अब्दुल रहमान हत्या मामले में हुई बड़ी कार्रवाई

Delhi Police News
Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

15 लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज

मंगलुरु। कर्नाटक के इराकोडी क्षेत्र में हुई अब्दुल रहमान की हत्या के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत 15 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीकृत किया है। अब्दुल रहमान का पार्थिव शरीर बुधवार को भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोलतामजालु जुम्मा मस्जिद लाया गया, जहाँ उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। रहमान इसी मस्जिद के सचिव थे, और उनका अंतिम संस्कार भी यहीं संपन्न किया गया। Bantwal Murder

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अब्दुल रहमान और कलंदर शफी बुधवार को एक नदी के निकट रेत एकत्र कर उसे ट्रक के माध्यम से इराकोडी के कुरियाल ग्राम स्थित एक घर के पास उतार रहे थे। इसी दौरान उनके परिचित दीपक, सुमित तथा अन्य 13 लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। Karnataka News

अब्दुल रहमान को ट्रक की ड्राइविंग सीट से खींचकर नीचे गिराया

पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने पहले अब्दुल रहमान को ट्रक की ड्राइविंग सीट से खींचकर नीचे गिराया और फिर तलवार, चाकू एवं लोहे की रॉड से गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब कलंदर शफी उन्हें बचाने के लिए आगे आए, तो हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा वार किए, जिससे उनके सीने, पीठ और हाथों पर गहरी चोटें आईं। हमले के पश्चात सभी आरोपी घातक हथियारों सहित घटनास्थल से फरार हो गए।

इस निर्मम घटना के बाद क्षेत्र में भय और तनाव का वातावरण व्याप्त हो गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा फरार आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इसी माह की पहली तारीख को मंगलुरु में एक अन्य मामले में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या कर दी गई थी। उस प्रकरण में अब तक आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है तथा अफवाहों से बचने और किसी भी भ्रामक सूचना को साझा न करने की चेतावनी दी है। Bantwal Murder

Ghaziabad: आरक्षी सौरभ मौत मामले में गाजियाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता!