World No Tobacco Day: तंबाकू निषेध दिवस पर भाषण प्रतियोगिता मैं अनुष्का रही प्रथम स्थान पर

Kharkhoda
Kharkhoda: तंबाकू निषेध दिवस पर भाषण प्रतियोगिता मैं अनुष्का रही प्रथम स्थान पर

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। World No Tobacco Day: खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ विद्यालय में 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के तीनों सदनों सत्यम्, शिवम् और सुंदरम् से 3-3 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने प्रभावशाली भाषण के माध्यम से तंबाकू के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और समाज को इससे दूर रहने के लिए जागरूक किया। Kharkhoda

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवम् सदन से अनुष्का पुत्री नरेंद्र, द्वितीय स्थान पर सुंदरम् सदन से चाहत पुत्री श्रवण और तृतीय स्थान पर सत्यम् सदन से अन्वी पुत्री सतीश विजेता रही। Kharkhoda

प्राचार्या उषा वत्स ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन न केवल भाषण कला को निखारने के लिए नहीं , बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना को भी जागृत करने के लिए रखा गया। तंबाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। यह हमारे फेफड़ों, दिल, और अन्य अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा, तंबाकू का सेवन करने वालों के आसपास रहने वाले लोगों को भी इसके हानिकारक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।

हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और तंबाकू जैसे हानिकारक पदार्थों से दूर रहना चाहिए। आइए, हम सब मिलकर तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लें। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अध्यापक दीपक और परमजीत ने निभाई। Kharkhoda

यह भी पढ़ें:– तेज आर्थिक प्रगति के बगैर वि​कसित भारत की बातें हवा हवाई: प्रियंका