चोरी के आरोप में बाल अपचारी हिरासत में, नकदी बरामद

Kairana News
Kairana News: वार्ड-06 के सभासद पति पर एमडीए के जेई को धमकाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: कोतवाली पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व नाई की दुकान से सामान व नकदी चोरी करने के आरोप में एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अभिरक्षा में लिए गए बाल अपचारी से चोरी की गई नकदी के 2200 रुपये बरामद होने का दावा किया है। Kairana

विगत 16 मई को कस्बे की किलागेट चौकी क्षेत्र से नाई की एक दुकान से सामान व नकदी चोरी होने की घटना घटित हुई थी, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली पर मुकदमा मुकदमा दर्ज कराया गया था। सोमवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार चोरी/लूट/डकैती आदि घटनाओं के राजफाश हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत नाई की दुकान में हुई चोरी के आरोप में एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि अभिरक्षा में लिए गए बाल अपचारी के कब्जे से चोरी की गई नकदी के 2200 रुपये बरामद हुए है। पुलिस ने बाल अपचारी को सुधार गृह भेज दिया है। Kairana

यह भी पढ़ें:– तमंचा व चाकू बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार