Fuel ban rules in Delhi: दिल्ली में पुराने वाहन वालों के लिए बुरी खबर! ये नया नियम हुआ लागू

Fuel ban rules
Fuel ban rules in Delhi: दिल्ली में पुराने वाहन वालों के लिए बुरी खबर! ये नया नियम हुआ लागू

Fuel ban rules in Delhi: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार से लागू हुए नए नियम के तहत अब 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों को शहर के किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं दिया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन जब्त भी किया जा सकता है। परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस और यातायात अधिकारियों के सहयोग से इस निर्णय को सख्ती से लागू कराने हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार की है। मंगलवार सुबह से ही शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर इस नियम का पालन होते देखा गया। Fuel ban rules

पेट्रोल पंपों पर लगे निर्देशात्मक बोर्ड

मेहरौली-बदरपुर मार्ग पर स्थित लाल कुआं के भारत पेट्रोलियम पंप सहित कई स्थानों पर नागरिकों को पहले से ही सूचित करने के लिए सूचना पट्ट लगाए गए हैं। पंप संचालकों के अनुसार, उन्हें रात 12 बजे प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश मिले थे कि तय आयु सीमा से अधिक पुराने वाहनों को ईंधन न दिया जाए। पंप कर्मियों ने बताया, “अब प्रत्येक वाहन का रजिस्ट्रेशन वर्ष देखे बिना ईंधन नहीं डाला जा रहा। यदि कोई व्यक्ति दबाव डालता है तो हमें पुलिस से संपर्क करने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।”

कड़ी निगरानी और तकनीकी उपायों की तैनाती | Fuel ban rules

चिराग दिल्ली स्थित पेट्रोल पंप पर यातायात पुलिस और परिवहन प्रवर्तन दल की संयुक्त टीमों को तैनात किया गया है, जो नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कर रही हैं। परिवहन प्रवर्तन विभाग के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने जानकारी दी, “सरकार के निर्देशानुसार सुबह 6 बजे से ही ड्यूटी पर तैनाती कर दी गई है। स्थानीय थानों और ट्रैफिक विभाग से सहयोग लेकर इस कार्य को सख्ती से लागू कराया जा रहा है।”

उन्होंने आगे बताया कि कई पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे और चेतावनी हूटर लगाए गए हैं। जैसे ही कोई निषिद्ध श्रेणी का वाहन पंप पर आता है, कैमरा उसे पहचानकर हूटर बजा देता है, जिससे कर्मियों को सतर्कता मिलती है। यह कदम वायु गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण संरक्षण के दिशा में सरकार की एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है। Fuel ban rules

UNSC Pakistan presidency: पाकिस्तान ने यूएनएससी में संभाला अध्यक्ष पद, भारत ने किया बेनकाब!