Free Heart Check Up Camp: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में तीन दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श कैंप शुरू

Free Heart Check Up Camp
Free Heart Check Up Camp: नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श कैंप में मरीजों का स्वास्थ्य जांचते चिकित्सक।

पहले दिन 70 मरीजों को मिला उचित परामर्श, ईसीजी और ईको सहित अन्य टेस्टों पर मिली 20 प्रतिशत की छूट

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Free Heart Check-Up Camp: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स सरसा में सोमवार को तीन दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श कैंप की शुरूआत हुई। जिसकी शुरूआत अस्पताल के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर की गई। इसके पश्चात मरीजों का चेकअप शुरू हुआ। कैंप के पहले दिन 70 मरीज अपनी जांच कराने पहुंचे।

कैंप 2 जुलाई तक चलेगा। कैंप में मरीजों का चैकअप अस्पताल के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अवतार सिंह कलेर और उनकी चिकित्सा टीम द्वारा किया गया। कैंप में मरीजों की जांच के दौरान हृदय संबंधी ईसीजी, इको सहित अन्य टेस्टों पर मरीजों को 20 प्रतिशत की छूट दी गई। डॉ. अवतार सिंह कलेर ने बताया कि समय-समय पर हृदय जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर हृदय रोगों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने ग्रामीण आंचल में हृदय रोग संबंधी आधुनिक सेवाए यहां शुरू करके हृदय रोग के मरीजों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल्स में हरियाणा की सबसे अत्याधुनिक कैथ लैब और इको-कार्डियोग्राफी सुविधा उपलब्ध है, जो हृदय रोगों के निदान और उपचार में अग्रणी भूमिका निभाती है। Free Heart Check Up Camp

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डा. गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कैंप में आए लोगों को ब्लड प्रेशर, ईसीजी, इको-कार्डियोग्राफी और अन्य आवश्यक जांचों के साथ-साथ हृदय स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए विशेषज्ञ सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्डियोलॉजी (हृदय रोग विभाग) में एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी (छल्ले डालने) की सुविधा शुरू हो गई है। उन्होंने मरीजों से आह्वान किया कि वे कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। कैंप के दौरान ओपीडी का समय सुबह 10 से 3 दोपहर बजे तक का रहेगा। Free Heart Check Up Camp

यह भी पढ़ें:– Maruti Suzuki: Punch को टक्कर देने मैदान में उतरी Maruti की शानदार कार, दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज से मचाया तहलका