Welfare Works: पर्यावरण की सौगात संग मनाया जन्मदिन

Majholi News
Majholi News: पर्यावरण की सौगात संग मनाया जन्मदिन

मझौली (सच कहूँ/मध्य प्रदेश)। Welfare Works: अक्सर देखने में आता है कि लोग भव्य पार्टियों के आयोजन में नाच गाकर अपने जन्मदिन को मनाते हैं पर इस दुनिया में ऐसे भी मानवता प्रहरी हैं जो प्रकृति को पौधारोपण के रूप में उपहार भेंट कर अपने इस खास दिन को मनाते हैं। Majholi News

कुछ ऐसा ही देखने को मिला मध्य प्रदेश के मझौली में जहाँ के रहने वाले रुद्रप्रताप इन्सां ने अपने 45वें जन्मदिवस के मौके पर 15 पौधे रोपित कर उनकी सार सम्भाल करने का प्रण लिया। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्य ‘फूड बैंक’ के तहत 5 अति जरूतमंद परिवारों को मुफ्त राशन भी मुहैया करवाया। Majholi News

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा अनुयायी 85 मैंबर रुद्रप्रताप (मुकेश) इन्सां ने इस खास मौके पर व्रत (उपवास) रख अपने हिस्से का राशन जरूरतमंदों की सेवा में लगाते हुए इन नेक कार्यों की पावन प्रेरणाओं के लिए पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का सहृदय आभार व्यक्त किया। व आगे भी इसी तरह निस्वार्थ रूप से मानवता की सेवा में समर्पित रहने का प्रण लिया। Majholi News

यह भी पढ़ें:– Snake News:”सांप काटे तो घबराएं नहीं! इस पौधे से उतर सकता है जहर!, वैज्ञानिकों ने भी माना…