महंगी बिजली पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता सतनाम सिंह विर्क, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Pehowa
Pehowa: महंगी बिजली पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता सतनाम सिंह विर्क, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa: प्रदेश में लगातार बढ़ती बिजली दरों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता सरदार सतनाम सिंह विर्क ने मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनविरोधी नीतियों के चलते आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। विर्क ने कहा कि भीषण गर्मी में जब बिजली लोगों की मूलभूत जरूरत बन चुकी है, तब सरकार लोगों को राहत देने के बजाय उनकी जेब पर बोझ डाल रही है।

सरदार सतनाम सिंह विर्क ने आरोप लगाया कि सरकार की बिजली कंपनियों से मिलीभगत के कारण हर साल बिजली के टैरिफ में अनुचित बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे आम घरों के साथ-साथ किसान, व्यापारी और छोटे उद्योग भी परेशान हैं। उन्होंने कहा, “एक ओर सरकार विकास की बात करती है, दूसरी ओर महंगी बिजली से जनता को आर्थिक रूप से अपंग किया जा रहा है।”

विर्क ने सरकार से मांग की कि बिजली दरों में की गई हालिया वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए और दरों को जनहित में यथासंभव कम किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस पर ठोस कदम नहीं उठाया, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक जनता की आवाज बुलंद करेगी और जनहित के इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार के आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर विर्क ने जनता से भी अपील की कि वे इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं, ताकि जनविरोधी फैसलों को रोका जा सके। Pehowa

यह भी पढ़ें:– Free Heart Check Up Camp: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में तीन दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श कैंप शुरू