
Virudhunagar factory Explosion: विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना शिवकाशी के निकट चिन्नाकमपट्टी गाँव में स्थित गोकुलेश पटाखा निर्माण इकाई में घटित हुई। Virudhunagar News
विस्फोट इतना तीव्र था कि फैक्ट्री का भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुँचीं और राहत व बचाव कार्य आरंभ किया। कई घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, जब कर्मचारी नियमित कार्य कर रहे थे, उसी समय अचानक विस्फोट हुआ। इससे फैक्ट्री के कई भागों में आग लग गई और परिसर के कई कमरे जलकर खाक हो गए। अभी तक विस्फोट के सटीक कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है, परंतु प्रारंभिक अनुमान है कि निर्माण प्रक्रिया के दौरान विस्फोट हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहन जाँच की जा रही है।
देश भर में निर्मित पटाखों का लगभग 90 प्रतिशत उत्पादन यहीं होता है
ज्ञात हो कि तमिलनाडु के शिवकाशी क्षेत्र को भारत में आतिशबाज़ी उद्योग का प्रमुख केंद्र माना जाता है। देश भर में निर्मित पटाखों का लगभग 90 प्रतिशत उत्पादन यहीं होता है। इस क्षेत्र में लगभग आठ हज़ार कारखाने सक्रिय हैं, जहाँ लाखों लोग कार्यरत हैं। यद्यपि सुरक्षा नियमों को लेकर दिशा-निर्देश मौजूद हैं, फिर भी कई बार उनका पालन ठीक से नहीं किया जाता।
पिछले वर्षों में भी इस प्रकार की घटनाएँ शिवकाशी में घट चुकी हैं। वर्ष 2024 में इसी क्षेत्र में हुए एक अन्य विस्फोट में दस लोगों की जान चली गई थी। ऐसी घटनाएँ क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा और सरकारी निगरानी प्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं। Virudhunagar News