नूंह के दो नाबालिग लडकों ने की यह हरकत, पंचायत में माफी मंगवाकर मामला किया रफा-दफा
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: नूंह के दो नाबालिग लडकों ने यूपी की कैराना लोकसभा सीट से महिला सांसद इकरा हसन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसे वायरल करने के पीछे की सोच फॉलोअर्स बढ़ाने की थी। महिला सांसद तक वह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने इस पर आपत्ति दर्ज कराई। पंचायत ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों लडकों से माफी मंगवाकर मामले को रफा-दफा किया। Gurugram News
वीडियो को लेकर की गई जांच-पड़ताल में पता चला कि आरोपी दोनों लडके नूंह जिला के फिरोजपुर झिरका के गांव आमका के निवासी हैं। सांसद इकरा हसन ने नूंह जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजिया बानो को फोन करके यह जानकारी दी। रजिया बानो सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ रात को ही आमका गांव पहुंची। इस दौरान तहकीकात में पता चला कि जिन लडकों ने यह वीडियो बनाया है, वे दोनों दोस्त हैं और अनपढ़ हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के गांव में पहुंचने पर सोमवार रात को ही गांव में पंचायत बुलाई गई। दोनों लडकों को भी वहां पर बुलाया गया और वीडियो के बारे में पूछताछ की।
नूंह की कांगे्रस जिला अध्यक्ष रजिया बानो ने सांसद इकरा हसन को कॉल करके बताया कि दोनों लडकों को पकड़ लिया है। सांसद इकरा हसन ने दोनों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने गांव के एक एडवोकेट से भी इस विषय पर चर्चा की। सांसद से बातचीत में एडवोकेट ने कहा कि दोनों लडके नाबालिग हैं। एडवोकेट ने कहा कि वे उनकी तरफ से माफी मांगते हैं। यह पूरे गांव के लिए शर्मनाक बात है। दोनों लडकों ने अपनी गलती मानते हुए हामी भरी कि उन्होंने सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह वीडियो बनाए। दोनों लडकों के परिवारजनों ने पंचायत में माफी मांगी। भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही। Gurugram News