हरियाली से ही जीवन सुरक्षित, पौधरोपण जरूर करें:अजीत पाल त्यागी 

Muradnagar
Muradnagar हरियाली से ही जीवन सुरक्षित,पौधरोपण जरूर करें:अजीत पाल त्यागी 

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। मुरादनगर विधानसभा से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी ने सोमवार को अपना जन्मदिन अनोखे ढंग से मनाते हुए रजापुर ब्लॉक परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “श्वांस है तो जीवन है, और जीवन केवल हरियाली से ही सुरक्षित रह सकता है।”इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राहुल चौधरी, नगर निगम पार्षद मनोज त्यागी, पार्षद अमित त्यागी, मंजीत त्यागी,मोनू त्यागी ,सजंय चौधरी,अंकुश कुमार ,मोहद्दीनपुर सहकारी समिति के चेयरमैन दीपक राणा, मोदीनगर सहकारी समिति के चेयरमैन राजन चौधरी, मुरादनगर ब्लॉक प्रमुख राजीव कुमार सहित अनेक  ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने विधायक को जन्मदिन की बधाई दी।

Muradnagar
Muradnagar

विधायक ने आमजन से अपील की कि किसी भी खुशी के मौके को पौधारोपण कर मनाएं, ताकि समाज के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित और स्वस्थ बना रहे।अजीत पाल त्यागी का जन्मदिन समर्थकों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिनमें आरडीसी कार्यालय, गोविंदपुरम, रजापुर ब्लॉक परिसर और असलतनगर हनुमान मंदिर प्रमुख रहे। सभी जगहों पर विधायक स्वयं पहुंचे, समर्थकों के साथ केक काटा, पौधारोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।दिनभर चले कार्यक्रमों में विधायक को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। देर शाम तक उनके कार्यालय और निवास पर लोगों की भीड़ लगी रही। मोबाइल और सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाएं देने वालों की लाइन लगी रही।