
मुज़फ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर के जसवंतपुरी, केवलपुरी साकेत और आसपास के क्षेत्रों में हाल की बारिश के बाद हुए जलभराव ने स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण इन इलाकों की गलियां और सड़कें पूरी तरह पानी से लबालब हो चुकी हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। Muzaffarnagar News
स्थानीय निवासी मनीष कुमार ने बताया, “हर साल की तरह इस बार भी पहली ही तेज बारिश में पूरा मोहल्ला तालाब बन गया है। न जल निकासी की व्यवस्था है और न ही नगर निगम ने कोई तात्कालिक कदम उठाया है। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है और बुजुर्गों तथा महिलाओं को भी काफी दिक्कत हो रही है।”
वहीं, ओमवीर, जो जसवंतपुरी में ही रहते हैं, का कहना है कि “नालियों की सफाई सालों से नहीं हुई है। सड़कों की हालत जर्जर है और पानी भरने से फिसलन बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है।”
गंदे पानी से स्वास्थ्य को खतरा | Muzaffarnagar News
जलभराव के कारण गंदा पानी नालियों से निकलकर सड़कों पर बह रहा है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे डेंगू, मलेरिया व अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। कई घरों में पानी घुस चुका है, जिससे घर का सामान भी खराब हो रहा है।
स्थानीय प्रशासन पर सवाल
स्थानीय लोगों ने नगर निगम और नगर पालिका परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हर साल यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन कोई स्थायी समाधान नहीं करता। जल निकासी की जो नालियां बनाई गई थीं, वे या तो पूरी तरह से जाम हैं या अधूरी पड़ी हैं।
निवासियों की मांग
लोगों की मांग है कि जल निकासी के लिए स्थायी व्यवस्था बनाई जाए, नालियों की नियमित सफाई की जाए और सड़कों को ऊंचा किया जाए ताकि पानी भरने की नौबत ही न आए। साथ ही फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाए ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
जसवंतपुरी, केवलपुरी साकेत और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव एक गंभीर समस्या बन चुका है। नगर प्रशासन को चाहिए कि वह इस मुद्दे को प्राथमिकता दे और जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए ताकि लोगों को हर साल इस आपदा का सामना न करना पड़े। Muzaffarnagar News
यह भी पढ़ें:– पर्यावरण संरक्षण रोटरी की प्राथमिकता: भारती गर्ग