जींद के खोखरी गांव में गड्डो की सड़क, लगभग दर्जनों गांवों को जीन्द से जोड़ती है मुख्य सड़क

Jind News
Jind News: गांव में टूटी हुई सड़क, सड़क में गड्ढे,

खोखरी गांव के एक व्यक्ति की नाला न निकलने की जिद्द ने गांव गुहाण्ड के लिए पैदा की समस्या | Jind News

  • गांव खोखरी में जल निकासी की समस्या गांव-गुहाण्ड के लिए बनी नासूर
  • गांव का पानी जमा हो रहा सड़क पर, जिसकी वजह से सड़क ने लिया तालाब का रूप
  • गांव में आते-जाते समय रोजाना हो रही हैं दुर्घटनाएं

जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला रिपोर्टर)। Jind News: जींद के खोखरी गाँव में जल निकासी की समस्या ने मुख्य सड़क को तालाब में तब्दील कर दिया है और यह सड़क आसपास के गांव के लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। जिसको लेकर लोगो मे काफी रोष है। इस सड़क पर कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके है। टूटी सड़क के कारण गांव अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा हूं। Jind News

जींद से नगुरा रोड़ पर खोखरी गांव की मुख्य सड़क लगभग दर्ज़नो गावो को जोड़ती है लेकिन टूटी सड़क होने के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है इस सड़क को गड्डो की सड़क कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी।

एक व्यक्ति की नाला निर्माण में जिद के चलते गाँव का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे सड़क ने ले लिया तालाब का रूप। इस जलभराव के कारण रोज़ाना हो रही हैं दुर्घटनाएँ। Jind News

बरसाना गाँव के चमन ने बताया कि पिछले चार महीनों से खोखरी की सड़क की हालत बदतर है। आज सुबह वे स्वयं जींद जाते वक्त बाइक से गिर गए। सौभाग्यवश, कच्ची ज़मीन पर गिरने से उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। चमन ने एक अन्य घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, “एक बार रात आठ बजे खोखरी का एक व्यक्ति स्कूटी से गिर गया था, जिसे मैंने घर छोड़ा।” उन्होंने माँग की कि गाँव के बाहर की सड़क को तुरंत ठीक किया जाए।

आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे चमन खोखरी गाँव की सड़क पर फिसलकर गिर जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद नाले का निर्माण और सड़क की मरम्मत नहीं हो रही। तत्काल कार्रवाई न हुई तो दुर्घटनाओं और बीमारियों का खतरा और बढ़ सकता है। Jind News

यह भी पढ़ें:– निवासियों की मुसीबत बना बारिश का जलभराव, केवलपुरी साकेत, जसवंतपुरी और आसपास के क्षेत्र बेहाल