प्रधान ने दी लूट की फर्जी सूचना, पुलिस ने प्रधान के घर से बरामद किया 4.40 लाख

Firozabad News
Firozabad News: प्रधान ने दी लूट की फर्जी सूचना, पुलिस ने प्रधान के घर से बरामद किया 4.40 लाख

लूट की सूचना मिलते ही एसपी देहात, सीओ समेत पुलिस फोर्स पहुंचा मौके पर

  • जसराना पुलिस ने प्रधान को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद/जसराना (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: जिला सहकारी बैंक की शाखा जसराना से रुपये निकालकर शिकोहाबाद की एक बैंक में केसीसी भरने जा रहे प्रधान ने बाइक सवारों पर लूट का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाना पुलिस के साथ एसपी देहात, सीओ शिकोहाबाद मौके पर पहुंचे। एसपी देहात त्रिगुन बिसेन ने प्रधान से कडाई से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। प्रधान ने अपने विरो​धियों को फंसाने के लिए साजिश रच डाली। पुलिस ने प्रधान के घर से ही पैसा बरामद होने का दावा किया है। पुलिस प्रधान के ​खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। Firozabad News

थाना जसराना के गांव नगला पीपल निवासी खेतपाल सिंह जसराना देहात ग्राम पंचायत के प्रधान हैं। उन्होंने शिकोहाबाद में एक बैंक की शाखा से किसान क्रेडिट योजना के माध्यम से ऋण लिया था। बुधवार को उन्होंने केसीसी भरने के लिए जसराना के तहसील के सामने स्थित जिला सहकारी बैंक से 4.40 लाख रुपये निकाले। बुधवार की दोपहर प्रधान ने सूचना दी कि एटा – शिकोहाबाद मार्ग पर गांव आबू अतुर्रा के पास बाइक सवार दो लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। प्रधान ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने पीटकर उसके कप़ड़े फाड़ दिए है। दोपहर करीब 2.45 बजे के आस पास हुई लूट की घटना की जानकारी ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। Firozabad News

थाना पुलिस के साथ सीओ शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी, एसपी देहात त्रिगुण बिसेन पहुंच गए। इस दौरान पीड़ित प्रधान से पूरे मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि प्रधान ने लूट की झूठी सूचना दी थी। अपने विरोधियों को फंसाने के लिए साजिश रची थी। पैसा प्रधान के घर से बरामद कर लिया गया है। प्रधान के ​खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– जींद में पुलिस ने दबोचा मर्डर का आरोपीः शराब पीते समय सिर में मारी ईंट-बीयर की बोतलें; बोला- गुस्सा आ गया था