
मुजफ्फरनगर (अनु सैनी/सच कहूँ न्यूज़)। Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव अनुज इन्द्रवाल के नेतृत्व में ‘नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा’ का शुभारंभ आज 2 जुलाई को हरिद्वार से हुआ। यह यात्रा कुल 151 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 23 जुलाई 2025 को मुज़फ्फरनगर जिले में समापन करेगी।
पदयात्रा का उद्देश्य: प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश
इस यात्रा का मकसद समाज में फैल रही नफरत, वैमनस्य और विघटनकारी प्रवृत्तियों के खिलाफ जनजागरण करना है। ‘भारत जोड़ो’ की भावना को आगे बढ़ाते हुए यह यात्रा हरिद्वार से चलकर अनेक गांवों, कस्बों और शहरों से गुजरते हुए जनसम्पर्क अभियान के रूप में कार्य कर रही है।
राहुल गांधी से विशेष आग्रह | Muzaffarnagar
इस यात्रा के संयोजक अनुज इन्द्रवाल ने कांग्रेस नेता और सांसद श्री राहुल गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे 23 जुलाई को मुज़फ्फरनगर पहुंचकर इस यात्रा के समापन अवसर पर गंगा जल अर्पित कर कार्यक्रम का समापन करें। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को प्रेरणा और ऊर्जा प्राप्त होगी।
यात्रा से जुड़े मुख्य बिंदु:-
यात्रा आरंभ: 2 जुलाई 2025, हर की पौड़ी, हरिद्वार
यात्रा समापन: 23 जुलाई 2025, प्रातः 11 बजे, मुज़फ्फरनगर
कुल दूरी: 151 किलोमीटर
नेतृत्व: अनुज इन्द्रवाल, प्रदेश सचिव, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस
मुख्य उद्देश्य: नफरत के खिलाफ प्रेम और एकता का संदेश फैलाना
अनुरोध: राहुल गांधी यात्रा के समापन में शामिल हों और गंगा जल अर्पित करें
कार्यकर्ताओं में उत्साह, जनसंपर्क अभियान को मिल रहा समर्थन
यात्रा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिक भाग ले रहे हैं। जगह-जगह पर स्वागत समारोह, जनसभा और जनचेतना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अनुज इन्द्रवाल पूर्व में भारत जोड़ो यात्रा में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं और कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं।
यह भी पढ़ें:– प्रधान ने दी लूट की फर्जी सूचना, पुलिस ने प्रधान के घर से बरामद किया 4.40 लाख