Punjab Canal Accident: प्रशासन की लापरवाही पड़ी महंगी, रजबाहे में गिरने से मासूम बच्ची की मौत

Barnala News
Barnala News: प्रशासन की लापरवाही पड़ी महंगी, रजबाहे में गिरने से मासूम बच्ची की मौत

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Punjab Canal Accident: संघेड़ा तर्कशील चौंक बायपास के पास से गुजरते रजबाहे में गिरने से ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन ठीकरीवाला चौंक (नूर अस्पताल) के नजदीक बुलेट मोटरसाईकिल की एजेंसी के पास एक ढ़ाई वर्षीय बच्ची इस रजबाहे में गिर गई। रजबाहे में पानी अधिक होने से बच्ची पानी में डूब गई व पानी में डूबते हुए एसएसडी कॉलेज के सामने तक चली गई। यहां किसी राहगीर की उक्त बच्ची पर पड़ी तो बच्ची को निकालकर एक प्राईवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृतक घोषित कर दिया। Barnala News

इस मृतक बच्ची का परिवार उक्त रजबाहे के नजदीक एक झौंपड़ी में रहता है। उल्लेखनीय है कि संघेड़ा से बाजखाना टी-प्वार्इंट तक गुजरता रजबाहा आबादी की तरफ रेलिंग न होने से यह छोटे बच्चों के लिए जानलेवा बन गया है।उल्लेखनीय है कि पिछले समय दौरन जब इस रजबाहे को पक्का किया जा रहा था तो संघेड़ा व बरनाला के स्थानीय लोगों ने मांग की थी कि संघेड़ा गांव से लेकर बाजाखाना टी-प्वार्इंट तक इस रजबाहे को ऊपर से ढ़का जाए या फिर यहां अंडर ग्राऊंड पाईपें दबाई जाएं, लेकिन लोगों की इस मांग को अनेदखा कर दिया गया व पहले की तरह ही खुला रजबाहा पक्का कर दिया गया। Barnala News

अब जब भगवंत मान सरकार ने किसानों को टेलों तक पानी पहुंचाने की मंशा से रजबाहों में लगातार अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है तो आबादी में यह खुला रजबाहा और भी खतरनाक हो गया है, क्योंकि रोजाना कोई न जानवर या बच्चा इस रजबाहे में गिर रहा है। अब गांव संघेड़ा व बरनाला के स्थानीय लोगों ने सरकार व बरनाला प्रशासन से मांग की है कि जिस तरह रजबाहे के सड़क की तरफ रेलिंग लगाई गई है, उसी तरह दूसरे आबादी की तरफ भी रेलिंग लगाई जाए ताकि रजबाहे में बच्चों व जानवरों के गिरने की घटनाओं को रोका जा सके। Barnala News

यह भी पढ़ें:– Ghaggar Water Level: घग्गर नदी में बढ़ने लगा पानी का स्तर, किसानों की बढ़ी चिंता