9 परिवारों को कर्ज माफी के सर्टीफिकेट सौंपे: हरिन्द्र धालीवाल
बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने कर्ज लेने वाले अनुसूचित जातियों से संबंधित लोगों को बड़ी राहत देते हुए राज्य के 4727 लोगों का 67.84 करोड़ का कर्ज माफ किया है। उपरोक्त शब्द हलका इंचार्ज हरिन्द्र सिंह धालीवाल ने बुधवार को यहां पंजाब अनुसूचित जातियां, भू विकास व वित्त कार्पोरेशन की कर्ज माफी योजना के लाभपात्रियों को कर्ज माफी सर्टीफिकेट सौंपने दौरान कहे। इस मौके उनके साथ एसडीएम बरनाला हरप्रीत सिंह अटवाल भी मौजूद रहे। Barnala
उन्होंने कहा कि बरनाला में कुल 26 कर्जदार परिवारों का 29.96 लाख का कर्ज माफ हुआ है, जबकि हलका बरनाला में 9 कर्जदारों का 11.08 लाख का कर्ज माफ हुआ है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने पंजाब अनुसूचित जातियां, भू विकास व वित्त कार्पोरेशन की योजना के तहत 31 मार्च 2020 से पहले कर्ज लिया था, पंजाब सरकार ने उन सभी कर्जदार परिवारों का कर्ज माफ कर दिया है। इस मौके जिला मैनेजर लविता गुप्ता ने बताया कि इस स्कीम के तहत एससी भाईचारे से संबंधित लोगों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए कम दरों पर कर्ज दिया जाता है। Barnala
यह भी पढ़ें:– Vegetable Prices: बारिश से आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, पपीते से महंगा हुआ खीरा