Deaths in Hapur: हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गई। यह हादसा थाना हाफिजपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उस समय हुआ, जब एक कैंटर वाहन ने एक ही बाइक पर सवार पांच लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। Uttar pradesh Accident News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी मृतक गुलावठी के मिठ्ठेपुर गांव स्थित एक स्वीमिंग पूल में स्नान करने के बाद रात लगभग साढ़े दस बजे घर लौट रहे थे। इसी दौरान हाफिजपुर क्षेत्र में उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बाइक सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है | Uttar pradesh Accident News
दानिश (36 वर्ष)
महिरा (6 वर्ष)
समायरा (5 वर्ष, दानिश की पुत्री)
समर (8 वर्ष)
माहिम (8 वर्ष)
हाफिजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आशीष पुंडीर ने आशंका जताई है कि बाइक चला रहे दानिश नशे की हालत में हो सकता है, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस टीम घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। इस हृदयविदारक दुर्घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Uttar pradesh Accident News