Hoshiarpur roof collapsed: होशियारपुर में दर्दनाक हादसा! तीन मंजिला मकान की छत गिरने से पिता समेत दो बेटियों की मौत

Hoshiarpur News
Hoshiarpur roof collapsed: होशियारपुर में दर्दनाक हादसा! तीन मंजिला मकान की छत गिरने से पिता समेत दो बेटियों की मौत

Hoshiarpur roof collapsed:होशियारपुर (पंजाब)। जिले के टांडा क्षेत्र के अय्यापुर मोहल्ले में गुरुवार तड़के एक तीन मंजिला मकान के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में प्रवासी मज़दूर शंकर मंडल और उसकी दो बेटियों—शिवानी व पूजा—की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो अन्य बेटियाँ गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। Hoshiarpur News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर मंडल अपने परिवार के साथ किराए पर इस मकान में रह रहा था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पाँच बजे मकान अचानक भरभरा कर ढह गया, जिससे पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुँचे और बचाव कार्य में जुट गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान काफी जर्जर स्थिति में था। मकान मालिक विकास कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले ही परिवार को मकान की खस्ताहाल स्थिति से अवगत करा दिया था, परंतु फिर भी उन्होंने कुछ दिन के लिए वहाँ रहने का निर्णय लिया। टांडा थाना प्रभारी (एसएचओ) ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मकान की अत्यधिक जर्जर स्थिति ही इस दुर्घटना का मुख्य कारण रही।

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े सात बजे तीन मरीजों को एंबुलेंस से लाया गया था। उनमें से एक पुरुष और एक बच्ची मृत अवस्था में थे, जबकि महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना की जांच आरंभ कर दी है। Hoshiarpur News

Pakistani Social Media Handles Ban: भारत की पाकिस्तान पर फिर बड़ी कार्रवाई!