बाइक की चाबी व कड़े से वार कर सिर में मारी चोट
हनुमानगढ़। जंक्शन के मुख्य बाजार में गुरुवार की सुबह सफाई कार्य कर रहे नगर परिषद के सफाई कर्मचारी पर कुछ जनों ने हमला कर दिया। बाइक की चाबी व हाथ में पहने कड़े से सिर में वार किए। इससे चोट लगने से खून बहने लगा और सफाई कर्मचारी बेसुध होकर गिर गया। आसपास के लोगों के आने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में सफाई कर्मचारी की ओर से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद पेश किया गया है। सुभाष कुमार पुत्र जीतूराम वाल्मीकि निवासी वार्ड 15, भट्ठा कॉलोनी, जंक्शन ने बताया कि वह नगर परिषद में सरकारी सफाई कर्मचारी है। उसकी ड्यूटी नगर परिषद की ओर से जंक्शन के मुख्य बाजार में लगाई हुई है। Hanumangarh News
वह गुरुवार की सुबह अपनी ड्यूटी करने जंक्शन के मुख्य बाजार गया हुआ था। जब वह सुबह 7.30 बजे सफाई कार्य कर रहा था। उस समय नशेड़ी प्रवृत्ति के अरुण उर्फ अन्नू पुत्र नन्दलाल वाल्मीकि निवासी वार्ड 17, अण्डर पास के पास, जंक्शन व 1-2 अन्य व्यक्ति आए। आते ही उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। उसने इन्हें ललकारा तो ये वहां से भाग गए। करीब 15-20 मिनट बाद अरुण उर्फ अन्नू वगैरा वापस आए तो वह अपने कार्य में व्यस्त था। तब अरुण उर्फ अन्नू ने अचानक पीछे से उसके सिर में मोटर साइकिल की चाबी से 3-4 वार कर दिए। अरुण उर्फ अन्नू ने उसके सिर में चाबी खड़ी कर मारी।
इससे मोटर साइकिल की चाबी उसके सिर के अन्दर तक बैठ गई और गम्भीर चोट लगने से खून निकलने लगा। अरुण उर्फ अन्नू ने अपने हाथ में पहने कड़े से भी वार कर उसके सिर में चोटें मारी। इससे वह बेसुध होकर गिर गया लेकिन इसके बाद भी यह लोग उसके साथ मारपीट करते रहे। मौके पर आस-पास के लोगों ने आकर उसे इन लोगों के चंगुल से छुड़वाया। तब यह हमलावर मौके से भाग गए और जाते-जाते धमकी दी कि आज तो वह बच गया, आइंदा जान से मारेंगे। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सुभाष कुमार ने अरुण उर्फ अन्नू व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। Hanumangarh News
Cyber Crime: अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश, दो सदस्य गिरफ्तार, मास्टर माइंड की तलाश