Jharkhand Crime: देवघर (झारखंड)। जिले के कुंडा थाना अंतर्गत करनीबाग महालक्ष्मी नगर निवासी 22 वर्षीय युवक दिनेश कुमार सिंह की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण पुरानी आपसी रंजिश है। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों की पहचान कर ली है और शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है। Jharkhand News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश बुधवार रात दवा लेने शहर गया था। लौटते समय कुंडा मोड़ के समीप कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और परिजनों को सूचित किया। गंभीर रूप से घायल दिनेश को तत्काल देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। Deoghar Murder
दिनेश को सीने, पेट और हाथ में कुल चार गोलियां लगी थीं
चिकित्सकों ने बताया कि दिनेश को सीने, पेट और हाथ में कुल चार गोलियां लगी थीं। मृतक की बहन किरण कुमारी ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय दिनेश ने राजा तुरी और कन्हैया सिंह का नाम लिया था, जिन पर उसने गोली चलाने का आरोप लगाया। किरण के अनुसार, एक माह पूर्व भूमि विवाद को लेकर इन दोनों ने दिनेश को जान से मारने की धमकी भी दी थी। दिनेश स्थानीय महाविद्यालय में अध्ययनरत था।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों का बयान दर्ज किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल अवस्था में दिनेश से पूछताछ के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस हत्याकांड से पदमपुर गाँव सहित आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है। Jharkhand News
Hanumangarh: रेट कम होने के कारण टेंडर नहीं करना चाह रही कोई भी फर्म