समाजसेवी सुशील कुमार सरकारी स्कूल में दान की पानी की मोटर

Kharkhoda News
Kharkhoda News: समाजसेवी सुशील कुमार सरकारी स्कूल में दान की पानी की मोटर

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: राजकीय प्राथमिक पाठशाला, निजामपुर खुर्द में पानी की मोटर समाजसेवी सुशील कुमार पुत्र राजे राम ने दान की। स्कूल इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि समाजसेवी व्यक्ति हमेशा स्कूल के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। गर्मियों की छुट्टियों से पहले भी इन्होने स्कूल के बच्चों में कॉपियां वितरित की थी। समय समय पर अपना योगदान देते रहते हैं। Kharkhoda News

सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें स्कूल के बच्चों में भारत का भविष्य दिखता है और इनकी सहायता के लिए वह हमेशा तैयार रहता हैं। भविष्य में भी अगर स्कूल में कोई आवश्यकत है तो इसी तरह अपना योगदान देते रहेंगे। इस मौके पर ओमप्रकाश, आजाद सिंह, श्याम, सुनील व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– नगर परिषद के सफाई कर्मचारी पर हमला कर मारी चोटें