एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पताल, पति-सास, ननद सहित पांच नामजद
हनुमानगढ़। विवाहिता के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करने के आरोप में ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार अमनदीप सिंह (30) पुत्र गुरमीत कुम्हार निवासी गदराना पीएस कालांवाली जिला सिरसा, हरियाणा ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसकी बहन वीरपाल कौर की शादी लगभग 15 साल पहले राजीव सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मटोरियांवाली ढाणी के साथ हुई थी। Hanumangarh News
शादी के बाद से ही वीरपाल कौर के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोग लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करने लगे। करीब दो साल पहले वीरपाल कौर के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने काफी मारपीट की और घर से निकाल दिया। वीरपाल कौर के दो बच्चे हैं। बच्चों को ससुराल पक्ष ने अपने पास रख लिया। वीरपाल कौर ने कई बार समझौता करने का प्रयास किया परंतु कोई समाधान नहीं हुआ।
घर बनाने के उद्देश्य से एक जुलाई को वीरपाल कौर अपने ससुराल मटोरियांवाली ढाणी आई। यहां आते ही वीरपाल कौर के साथ उसके पति राजीव सिंह, सास नसीब कौर, ननद सुंदरी व नीलम व वीरपाल की मौसी सास की लड़की अमनी ने काफी मारपीट की। मारपीट कर घसीट कर सड़क पर फेंक दिया। किसी ने 108 पर कॉल कर सूचना दी तो 108 एम्बुलेंस के जरिए वीरपाल कौर को राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। अब मौके पर वीरपाल कौर अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामकुमार को सौंपी है। Hanumangarh News
आनन्द विहार कॉलोनी के वाशिंदों ने जिला कलक्टर से मिलकर की रास्ता व मुआवजा दिलवाने की मांग