No Fuel For Old Vehicles In Haryana: हरियाणा में भी 10 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर नो एंट्री!..कब से होगा

No Fuel For Old Vehicles In Haryana
No Fuel For Old Vehicles In Haryana: हरियाणा में भी 10 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर नो एंट्री!..कब से होगा

No Fuel For Old Vehicles In Haryana: गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में तो फिलहाल पुरानी गाड़ियों को तेल नहीं मिलने वाले पर फैसला वापस ले लिया है लेकिन फिलहाल बताया जा रहा है कि हरियाणा में भी 10 वर्ष पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों पर नो एंट्री लगने वाली है। इसे लेकर हरियाणा सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। वहीं केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार लोगों के स्वास्थ्य व पर्यावरण को बचाने पर फोकस कर रही है जिससे पुरानी गाड़ियों पर बैन लगाने का फैसला लिया है। वहीं अब हरियाणा प्रदेश में भी नवंबर माह से 10 वर्ष पुराने डीजल और पेट्रोल के वाहन पूरी तरीके से बैन हो जाएंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय को हरियाणा में भी पूरे तरीके से अमलीजामा पहनाया जाएगा। ऐसे में हरियाणा में 6 महीने के बाद 10 साल पुरानी गाड़ियां नहीं चलेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हरियाणा सरकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।