Mumbai: गोवंडी में किशोर की रहस्यमयी मौत, दोस्त को हत्या के संदेह में किया गिरफ्तार

Bihar Crime News
Sanketik photo

मुंबई। गोवंडी क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु के मामले में पुलिस ने उसके 19 वर्षीय मित्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना 28 जून की रात की है, जबकि गिरफ्तारी 5 जुलाई की देर शाम को हुई।पुलिस के अनुसार, मृतक किशोर की पहचान शाहिद शेख (16) के रूप में की गई है, जबकि आरोपी युवक का नाम जीशान शब्बीर अहमद (19) है। शाहिद के पिता नौशाद नासिर शेख (36) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शिवाजीनगर पुलिस थाने में जीशान के विरुद्ध हत्या का प्रकरण पंजीकृत किया गया है। Mumbai News

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शाहिद उस रात टहलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसी बीच एक युवक ‘रोशन’ ने शाहिद के पिता को सूचना दी कि शाहिद, जीशान के घर पर है। जब परिजन वहां पहुंचे, तो देखा कि शाहिद अचेत अवस्था में लेटा हुआ था और पास ही जीशान बैठा था। परिजनों द्वारा कई प्रयासों के बावजूद जब शाहिद नहीं जागा, तो चिकित्सक को बुलाया गया। जाँच के उपरांत डॉक्टर ने शाहिद को मृत घोषित कर दिया।

तथ्यों की गहराई से पड़ताल करने पर यह संदेह सामने आया…

तथ्यों की गहराई से पड़ताल करने पर यह संदेह सामने आया कि जीशान ने कथित रूप से कोल्ड ड्रिंक में विष मिलाकर शाहिद को पिलाया था, जिससे उसे उल्टी हुई और उसकी जान चली गई। फिलहाल, पुलिस फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है ताकि विष की उपस्थिति की पुष्टि की जा सके। शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अत्यंत संवेदनशील मामला है, जिसकी सभी पहलुओं से गंभीरता से जांच की जा रही है।

जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि कुछ माह पूर्व जीशान ने बिना परिजनों को बताए शाहिद को नागपुर ले जाकर रखा था। इस घटना के बाद शाहिद के माता-पिता ने उसे जीशान से मिलने-जुलने से सख्ती से मना कर दिया था। पुलिस को संदेह है कि इसी कारणवश आरोपी ने प्रतिशोधवश इस घातक योजना को अंजाम दिया। Mumbai News

Nipah virus in Kerala: केरल में निपाह वायरस का कहर, लोगों पर कड़ी निगरानी